मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां एक रैली में नया नारा दिया ‘वोट फॉर इंडिया’। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “मैं चाहता हूं कि अगले चुनाव में लोगों को किसी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए मतदान करना चाहिए।” उन्होंने कहा, “देश सर्वोपरि है..इसीलिए समस्याओं के समाधान के लिए मैं कहूंगा ‘वोट फॉर इंडिया’।”
