केजरीवाल सरकार ने दिल्ली सचिवालय में मीडिया पर बैन लगाया

aam aadmi parti thumbनई दिल्ली। दिल्ली सचिवालय में मीडिया पर केजरीवाल सरकार ने पाबंदी लगा दी है। सचिवालय में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के दाखिल होने पर भी रोक लगा दी गई है। उधर, पाबंदी को लेकर हंगामा मच गया है। सचिवालय में पाबंदी का पत्रकारों ने विरोध किया है। इस मसले को लेकर सोमवार को ‘आप’ के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद जैन पीसी बीच में ही छोड़कर चले गए। बताया जा रहा है कि दिल्‍ली सचिवालय में मीडिया पर पाबंदी से पत्रकार नाराज थे। इसी संबंध में वह सत्‍येंद्र जैन से सवाल-जवाब कर रहे थे, जिसके बाद सत्‍येंद्र जैन नाराज हो गए। इसके अलावा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में देरी होने से भी पत्रकार नाराज थे। हालांकि, जैन ने देरी के लिए माफी मांगी थी, लेकिन फिर भी बवाल शांत नहीं हुआ। पाबंदी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की प्रेस कांफ्रेंस में हंगामा होने पर जैन ने कहा कि आप लोगों को जो तकलीफ हुई है, उसके लिए अपनी पार्टी की ओर से क्षमा मांगता हूं। मैं पता करता हूं कि क्या बात है।

error: Content is protected !!