बांग्लादेश में बीएनपी के 3 नेता गिरफ्तार

bangladeshढाका । बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कम से कम तीन नेताओं को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें खालिदा जिया के सलाहकार खांडकर महबूब हुसैन भी शामिल हैं। बीडीन्यूज24डॉटकॉम की रपट के अनुसार, बीएनपी के गिरफ्तार दो अन्य नेताओं में पार्टी के संगठन सचिव फजलुल हक मिलोन और नजीमुद्दीन अहमद को ढाका में अपराह्न् लगभग 3.30 बजे गिरफ्तार किया गया। इसके पहले पुलिस ने बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा के सलाहकार और बार काउंसिल के उपाध्यक्ष खांडकर महबूब हुसैन को यहां नेशनल प्रेस क्लब से बाहर निकलते ही गिरफ्तार कर लिया। ढाका महानगर पुलिस उपायुक्त मसूदुर रहमान ने गिरफ्तारियों की पुष्टि की है। मुख्य विपक्षी सचेतक जैनल अब्दीन फारूक के कार्यालय पर भी छापा मारा गया तथा मिलोन और अहमद को वहां से गिरफ्तार किया गया। बीएनपी नेता शिरीन सुल्तान ने बताया, “पुलिस हमें पहले भूतल पर ले गई और फिर एक कार में बिठा ली। उसके बाद कार से उतारकर फिर ऊपर ले गई।” सुल्तान ने कहा, “उसके बाद दो (मिलान और अहमद) को हिरासत में रखते हुए पुलिस ने हमसे कहा कि आपकी जरूरत नहीं है।” पुलिस ने कहा कि हुसैन को भड़काऊ भाषण देने के लिए गिरफ्तार किया गया है। यह भाषण विपक्ष के मार्च फॉर डेमोक्रेसी के पहले 28 दिसंबर को आयोजित एक सार्वजनिक सभा में उन्होंने दिया था। उनकी टिप्पणियों के कारण कथितरूप से अगले दो दिनों तक हिंसा जारी रही।
इस बीच अवामी लीग के पेसीडियम सदस्य ओबैदुल कादर ने मंगलवार को कहा कि बीएनपी जल्द ही महसूस करेगी कि 10वें आम चुनाव में हिस्सा न लेकर उसने मूर्खता की है।

error: Content is protected !!