1 अप्रैल से पहले बदल लें 2005 से पहले वाले करंसी नोट

NOTESनई दिल्ली / रिजर्व बैंक ने 2005 से पहले जारी सभी नोट मार्केट से वापस लेने का फैसला किया है। 31 मार्च 2014 के बाद इन्हें पूरी तरह वापस ले लिया जाएगा। ऐसे नोटों की पहचान आसानी से की जा सकती है, क्योंकि उनके पिछले हिस्से पर आजकल जारी नोटों की तरह प्रकाशन की तारीख नहीं लिखी होती। बुधवार को जारी अडवाजरी में बैंक ने लोगों से कहा है कि पुराने नोट कानूनी रूप से वैध रहेंगे और उन्हें 1 अप्रैल 2014 से बैंक शाखाओं में बदला जा सकेगा। 1 जुलाई 2014 के बाद कोई व्यक्ति 500 या 1000 रुपये के 10 पुराने नोट एक साथ बदलेगा और वह संबंधित बैंक का ग्राहक नहीं है, तो उसे पहचान-पत्र और निवास का प्रमाण-पत्र दिखाना होगा। माना जा रहा है कि देश में काले धन और नकली नोट पर लगाम लगाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है। रिजर्व बैंक की प्रवक्ता अल्पना किलावाला ने बताया कि इनके बदले जारी किए जाने वाले नए नोट ज्यादा सुरक्षित होंगे।

error: Content is protected !!