आप ने दी सोमनाथ भारती को क्लीनचिट

somnath-bhartiनई दिल्ली / गंभीर विवादों में घिरे दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को लेकर राजनीतिक और कानूनी दोनों तरह से शिकंजा कसता जा रहा है, लेकिन अरविंद केजरीवाल की पार्टी उनके पीछे डटी हुई है। गुरुवार देर शाम आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) की बैठक में भारती को क्लीन चिट देते हुए कोई कार्रवाई न करने का फैसला किया गया। पार्टी ने उन्हें भाषा पर संयम रखने की हिदायत जरूर दी है। पार्टी ने कहा कि खिड़की एक्सटेंशन में आधी रात को रेड के मामले में उपराज्यपाल के आदेश पर हो रही न्यायिक जांच में अगर सोमनाथ को दोषी पाया जाता है तो पार्टी उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। बीजेपी के सीनियर नेता अरुण जेटली और सीनियर वकील हरीश साल्वे के खिलाफ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के मामले में सोमनाथ ने माफी मांग ली है।
पार्टी की फैसले लेने वाली सर्वोच्च बॉडी पीएसी की मीटिंग में सोमनाथ को भी बुलाकर उनका पक्ष सुना गया। बैठक के बाद पार्टी के सीनियर नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि विडियो फुटेज देखने और तमाम पहलुओं पर चर्चा करने के बाद पहली नजर में सोमनाथ के खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो सके कि उन्होंने कुछ गलत किया था। उन्होंने यह भी कहा कि सोमनाथ ने किसी विदेशी महिला के खिलाफ कोई नस्लीय टिप्पणी नहीं की थी। हालांकि, सोमनाथ द्वारा बीजेपी नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर पार्टी ने आपत्ति जताई और उसकी निंदा करते हुए हिदायत दी कि आगे से वह अपनी भाषा पर संयम रखें।
इससे पहले, खिड़की एक्सटेंशन एरिया में आधी रात को रेड के मामले में एफआईआर दर्ज करने की एक और अफ्रीकी महिला की अर्जी पर अदालत ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई और कार्रवाई न करने पर जवाब-तलब किया। साकेत कोर्ट में मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट चेतना सिंह ने पुलिस को फटकार लगाते हुए पूछा कि शिकायत में स्पष्ट आरोप होने के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं की गई? कोर्ट ने इलाके के डीसीपी से 25 जनवरी तक जवाब देने को कहा। कोर्ट ने कहा कि मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, फिर भी एसएचओ ने कार्रवाई नहीं की। अर्जी पर कोई आदेश देने से पहले अदालत डीसीपी से जानना चाहती है कि क्या उनके यहां भी ऐसी शिकायत दी गई थी। अगर हां, तो उस पर क्या कार्रवाई हुई।

error: Content is protected !!