नई दिल्ली / भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अरुण जेटली ने शुक्रवार को कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर सीमांध्र और तेलंगाना क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियों के बीच मतभेद दूर करने की दिशा में कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया।
जेटली ने कहा, “मतभेद दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है..सरकार ने मेलमिलाप के लिए कोई मंच मुहैया नहीं करया है।” उन्होंने कहा कि संसद दोनों क्षेत्रों की भावनाओं पर चर्चा करने में असमर्थ हो रहा है और नेताओं के बीच तकरार बुरी शक्ल अख्तियार करती जा रही है। उन्होंने कहा, “इस प्रक्रिया में भारतीय लोकतंत्र पर कालिख पुतना जारी है। संसद में जो कुछ हो रहा है उससे जनता के बीच नेताओं की एक गलत छवि सबके सामने आ रही है।”