केजरीवाल को कवरेज बंद कर देने की चेतावनी

arvind kejariwal 5प्राइवेट टेलिविज़न न्यूज़ चैनलों की निजि संस्था न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोशिएशन(NBA)ने एक बयान जारी कर अरविंद केजरीवाल द्वारा इलैक्ट्रॉनिक मीडिया पर लगाए गए आरोपों को  ‘आधरहीन’ बताते हुए  चिंता ज़ाहिर की है। NBA ने चेतावनी देते हुए कहा कि अरविंद और उनके सहयोगी बयान देते समय संयम और सावधानी बरतें अन्यथा एसोशिएशन के सदस्य आप पार्टी के कार्यों की कवरेज के निर्णय पर पुनर्विचार करने को बाध्य होंगे। NBAने कहा कि वो अरविंद केजरीवाल औऱ उनके सहयोगियों द्वारा इलैक्ट्रॉनिक मीडिया पर दिए गए अपुष्ट, आपत्तिजनक और ग़ैर-ज़िम्मेदार बयानों पर हैरान है। NBA ने कहा कि इलैक्ट्रॉनिक मीडिया स्वतंत्र है औऱ अपनी ज़िम्मेदारी का न्यायपूर्ण, पारदर्शी और संतुलित तरीके से निर्वहन कर रही है।
पिछले दिनों केजरीवाल का एक विडियो सामने आया था जिसमें उन्होने कहा था कि इलैक्ट्रॉनिक मीडिया कुछ राजनीतिक दलों और कॉरपोरेट्स के हाथों बिक गया है तथा लोक सभा चुनावों की एक तरफा कवरेज कर रहा है। उन्होनें कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वे इसकी जांच करवाएंगे औऱ दोषियों को जेल भेज देंगे।

error: Content is protected !!