ऐसे प्रत्याशी को वोट दें जो देश के प्रति समर्पित हो

makhan jiमै  गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब -प्रांतीय समिति ,प्रदेश अध्यक्ष
संतोष गंगेले -मध्य प्रदेश के सभी पत्रकार साथिओ , सभी संगठन के
पदाधिकारों ,सदस्यो , मित्रो ,शुभ -चिंतक ,मुझ पर विश्वाश व आस्था रखने
वालो , से एक साथ निवेदन /प्रार्थना /अनुरोध करता हूँ
कि भारत देश के अंदर लोक सभा के चुनाव हो रहे है।  आप अपने अपने क्षेत्र
से ऐसे ब्यक्ति ,नेता ,जन प्रति निधि को ही अपने मत को दान करते हुए चुने
जो प्रजा तंत्र कि रक्षा करते हुए देश के प्रति समर्पित हो ,जो  नागरिको
कि जन -माल ,धर्म कि सुरक्षा करने में सक्षम हो।  बर्तमान समय देश में
नेताओ कि क्या हालत हो रही है हर भारतीय समझदार है, जाति व धर्म के नाम
पर बोट मांगने बालो को सबक सिखादो।
मतदान के लिए कुछ मेरे विचार जो मेने तैयार किये –
———————————————————————–
१-प्रजा तंत्र के चार निष्पक्ष स्तम्भ -न्यायपालिका ,विधायिका
,कार्यपालिका ओर पत्रकारिता कि कलम।
2 -यदि आप आज जागरूक होकर मतदान नहीं करोगे – पांच साल तक परेशान रहोगे।
3 -अपने बोट पर ,अपना ही अधिकार , बोट न डाले उसे कहेगे सब मक्कार।
4 -जनता के बोट से जनता बनाती अपनी सरकार ,मतदान करना हमारा अधिकार।
5 -हम भारत माँ के पुत्र देश के सिपाही है। प्रत्येक भारतवासी एक ही माँ
के राज दुलारे है।
6-देश कि रक्षा कौन करेगा – हम करेगे ,हम करेगे , देश के शान पर हम मरेगे
,हम मरेगे।
7 -हमारा दिल्ली लोक सभा का नेता कैसा हो, ईमानदार ,कर्मठ
,देशप्रेमी,बहादुर, महापुरुष जैसा हो।
8-हमारा बोट ,हमारा अधिकार , नियत तिथि पर होगा मताधिकार।
9 -यदि हमें लोक तंत्र चाहिए, हर नागरिक को अपना बोट डालना चाहिए।
10 -गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब कि यही पुकार, जागरूकता अधियान को सभी
मिल कर,  स्वीकार।
-संतोष गंगेले

error: Content is protected !!