रामदेव ने महिलाओं, दलितों का अपमान किया : कांग्रेस

Baba_Ramdevनई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को योगगुरु बाबा रामदेव पर महिलाओं और दलितों का अपमान करने का आरोप लगाया। रामदेव ने एक दिन पहले बयान दिया था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दलितों के घर हनीमून और पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “योग के भौतिक और आध्यात्मिक आयाम होते हैं। इनमें आध्यात्मिक आयाम अधिक महत्वपूर्ण होता है। इस तरह की मानसिकता वाला कोई व्यक्ति कैसे खुद को योगगुरु कहता है।”
सिंघवी ने कहा, “यह दलितों और महिलाओं का अपमान है। राहुल गांधी के लिए उनके मन में जो जहर भरा है, वह बाहर आ रहा है। मुझे लगता है कि जनता भूल गई है कि बाबा रामदेव ने पिछले कुछ सप्ताह में अपनी सारी ऊर्जा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के लिए खर्च कर दी है।” इस बीच, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, “रामदेव का बयान दलित विरोधी है। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। हम चाहेंगे कि रामदेव के दलित विरोधी बयान पर मोदी और भाजपा सफाई दे।” रामदेव ने शुक्रवार को लखनऊ में कहा था, “वह (राहुल गांधी) दलितों के घर हनीमून और पिकनिक मनाने जाते हैं। यदि वह किसी दलित युवती से विवाह कर लेते, तो प्रधानमंत्री बन गए होते।” इस बयान पर बाबा रामदेव के खिलाफ लखनऊ में मामला दर्ज कर लिया गया है।

error: Content is protected !!