कांग्रेस ने सोनिया को चुना संसदीय दल का अध्यक्ष

Sonia-Gandhiकांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को संसदीय दल का अध्यक्ष चुनने के बाद उन्हें लोकसभा व राज्यसभा में संसदीय दल के नेता मनोनीत करने का अधिकार दिया है। पार्टी के संसदीय दल की शनिवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। सोनिया गांधी को संसदीय दल का अध्यक्ष बनाने के लिए कर्नाटक से पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व रेल मंत्री मल्लिकाजरुन खडगे ने प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन मोहसिना किदवई व अन्य नेताओं ने किया। लोकसभा चुनावों के बाद संसदीय दल की यह पहली बैठक थी, जिसमें लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों तथा राज्यसभा में पार्टी के सदस्यों ने भाग लिया। संसदीय दल ने एक प्रस्ताव पारित कर चुनावों में सोनिया गांधी व राहुल गांधी को उनके अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद देने के साथ दोनों के नेतृत्व में पार्टी को पुन:संगठित करने और पुनर्जीवित करने का संकल्प भी जताया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, सरकार नई लोकसभा का सत्र जून के पहले सप्ताह बुलाने पर विचार कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष अगले सप्ताह तक संसद के दोनों सदनों में पार्टी के नेताओं की घोषणा कर सकती हैं। लोकसभा में संसदीय दल नेता का पद युवाओं में से किसी सदस्य को देने के लिए दबाव है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को इसके लिए पहली पसंद माना जा रहा है। लेकिन राहुल गांधी ज्यादा समय संगठन को देना चाहते हैं। यदि किसी अन्य युवा नेता के नाम पर सहमति नहीं बनती है तो संभव है सोनिया गांधी संसदीय दल अध्यक्ष के साथ लोकसभा में संसदीय दल की नेता भी रहें। लोकसभा में चूंकि पार्टी के पास मुख्य विपक्ष का दर्जा नहीं होगा इसलिए रणनीतिकार सोनिया गांधी के बजाय किसी अन्य को मौका दिये जाने की वकालत कर रहे हैं। राज्यसभा में कांग्रेस मुख्य विपक्ष होगी और सदन में कांग्रेस के नेता को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा हासिल होगा। उच्च सदन में भी पार्टी पर दबाव है कि वह पुराने नेताओं के बजाय अपेक्षाकृत युवा नेता को यह जिम्मेदारी सौंपे।

error: Content is protected !!