कामकाज संभालने के पहले ही दिन बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने धारा 370 हटाने के अजेंडे पर काम शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि सभी संबंधित पक्षों से बातचीत शुरू हो गई है और हम ऐसे लोगों को विश्वस्त करने की कोशिश करेंगे, जो अब तक इसके लिए तैयार नहीं हैं। नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिसंबर में एक रैली में जो बात कही थी, उसी को दोहराते हुए डॉ. सिंह ने कहा, ‘उनकी (मोदी) और सरकार की मंशा और यह है कि इस मुद्दे पर हम बहस कराएं ताकि हम उन लोगों को धारा 370 के नुकसान के बारे में विश्वस्त कर सकें जो अभी तैयार नहीं हैं।’ पहली बार मंत्री बने 57 वर्षीय जीतेंद्र सिंह ने कहा, ‘अगर बहस ही नहीं होगी तो जो लोग समझने को तैयार नहीं हैं, उन्हें कैसे बताया जाएगा कि धारा 370 की वजह से उन्हें क्या कुछ नुकसान हो रहे हैं।’
सिंह ने कहा कि 370 भौतिक से ज्यादा एक मनोवैज्ञानिक बाधा है और मोदी सरकार हर पक्ष के साथ विचार-विमर्श के लिए तैयार है। उन्होंने तर्क दिया कि बीजेपी ने जम्मू कश्मीर की छह में से आधी सीटें जीती हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें आधी सीटें मिली हैं। अगर आप वोटर के लिहाज से सोचें तो 50 फीसदी वोटर हमारे साथ हैं यानी वे बीजेपी के अजेंडे का समर्थन करते हैं।’
