अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के देह्तोरा ग्राम स्थित अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सुश्री साध्वी उमा भारती को केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनर्जीवीकरण मंत्री बनाये पर जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। बैठक में लोधी समाज के प्रमुख राजनैतिक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के सम्पादक मानसिंह राजपूत ने कहा की उमा भारती एक अनुभवी एवं सुलझी हुई नेता है और उनके केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनर्जीवीकरण मंत्री बनने से देश में नदियों को प्रदुषण मुक्त किया जाएगा। जिससे की उनके जल को आचमन लायक बनाया जा सके। उनके नेतृत्व में जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनर्जीवीकरण मंत्रालय पूरे देश मैं निश्चित रूप से सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया की उमा भारती के नेतृत्व एवं लम्बे अनुभव से भाजपा देश में अपना जनाधार में वृद्धि करेगी और इससे भाजपा के राष्ट्रवादी और हिन्दुत्ववादी विचारधारा को मजबूती मिलेगी।
अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी उपसम्पादक ब्रहमानंद राजपूत ने कहा कि उमा दीदी लम्बे समय से गंगा समग्र अभियान चला रही है। इसलिए सुश्री साध्वी उमा भारती को केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनर्जीवीकरण मंत्रालय देकर मोदी जी ने उपयुक्त फैसला किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उमा दीदी ने मंत्रालय का कार्यभार सँभालने के पहले दिन ही गंगा के साथ ही यमुना नदी को भी प्रदूषण मुक्त करने कि प्रतिबद्धता व्यक्त की है। इसलिए हमें आशा है कि उमा दीदी निश्चित रूप से अपने काम मैं सफल होंगी इसके लिए हम उन्हें शुभकामनायें देते है।
इसके अलावा बैठक मैं लोधी समाज के सात लोकसभा सांसद चुने जाने पर भी हर्ष व्यक्त किया गया। इसके अलावा इस बैठक मैं लोधी समाज के राजनैतिक भविष्य पर भी चर्चा गयी।
बैठक मैं अरब सिंह राजपूत, पवन राजपूत, मोरध्वज राजपूत, दुष्यन्त राजपूत, जितेंद्र लोधी, राजवीर सिंह, दीपक राजपूत उपस्थित रहे। Prabhanjan Sanket