नई दिल्ली। पूर्व संसदीय कार्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को नई लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें स्पीकर की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी है। नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में कमलनाथ को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त करने की राष्ट्रपति से सिफारिश की थी। कमलनाथ लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं।