तेलंगाना के पहले मुख्‍यमंत्री बने चंद्रशेखर राव

chandra-shekhar-raoहैदराबाद / तेलंगाना राष्‍ट्र समिति पार्टी के मुखिया के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना राज्‍य के पहले मुख्‍यमंत्री बने हैं। उनके साथ 11 कैबिनेट मंत्रियों ने भी राजभवन में पद की शपथ ली। जिन लोगों को मंत्री बनाया गया है उनमें चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामाराव और भतीजे टी हरीश राव भी शामिल हैं। मोहम्मद महबूब और टी राजनाथ को राज्‍य का उप मुख्‍यमंत्री बनाया गया है। राव से पहले ईएसएल नरसिम्‍हन ने तेलंगाना के राज्‍यपाल पद की शपथ ली थी। गौरतलब है कि टीआरएस ने 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा में 63 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है। रविवार को रात में बारह बजते ही तेलंगाना की सड़कों पर जश्न शुरू हो गया था। हजारों की संख्या में लोग खुशियां मनाने सड़कों पर निकल आए थे। टीआरएस ने पूरे हैदराबाद को गुलाबी रंग से रंग दिया था, जो कि पार्टी के झंडे का रंग है। टीआरएस के साथ ही सभी राजनीतिक दलों और तेलंगाना समर्थकों ने हैदराबाद समेत पूरे राज्य में जश्न की जोरदार तैयारियां की है।

error: Content is protected !!