नई दिल्ली / केंद्र सरकार प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की सुरक्षा में अभी कोई कमी नहीं करेगी। प्रियंका गांधी की एसपीजी डायरेक्टर को लिखी चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह राज्य मंत्री किरेन रिज्जू ने प्रियंका से सवाल किया कि वह इस मसले को अभी कोई उठा रही हैं। उन्होने कहा, ‘यह संबंधित एजेंसी का मसला है कि किसे सुरक्षा कवर मिलेगा। सुरक्षा जैसे मसले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।’ गौरतलब है कि प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा वीआईपी लिस्ट में आते हैं और उन्हें एयरपोर्ट पर बिना सुरक्षा जांच के गुजरने की अनुमति है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने एसपीजी डायरेक्टर को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि उन्हें और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा को मिलने वाले विशेष सुरक्षा अधिकार वापस ले लिए जाएं।