नई दिल्ली । भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने भारत सरकार के पर्यावरण, रेल, शहरी विकास एवं भूतल परिवहन मंत्री से भेंट कर मेवाड अंचल की सरंचना विकास योजनाओं पर चर्चा की। किरण माहेश्वरी नें रेलमंत्री श्री सदानंद गोवडा से भेंट में उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन एवं रतलाम डूंगरपुर नए रेलपथ निर्माण के लिए पर्याप्त बजट आवंटन कर कार्य को गति देने का अनुरोध किया । मावली –कांकरोली – कामलीघाट – खण्ड का आमान परिवर्तन एवं कामलीघाट से देवगढ़ होकर ब्यावर तक नए रेलपथ की स्वीकृति की भी मांग की। नीमच – बड़ी सादड़ी – मावली मारवाड़ जंक्शन आमान परिवर्तन को भी स्वीकृत करने का अनुरोध किया। किरण ने सारे देश में एक सम आमान यूनिगेज को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर भी चर्चा की।
किरण ने पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर से भेंट कर राजसमंद झील के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया। इस झील को राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना में चयनित करने एवं देवास परियोजना से जल परावर्तन कर जल आवक बढ़ाने की भी मांग की। किरण ने शहरी विकास एवं आवास मंत्री वैंकेया नायडु से भेंट कर 100आदर्श शहरों के विकास की योजना पर चर्चा की। राजसमंद को इस योजना में चयनित कर विकसित करने की मांग रखी। किरण ने भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट कर राजस्थान में राजमार्गो के विकास एवं विस्तार पर चर्चा की। कांकरोली नाथद्वारा के मध्य सेवापथ एवं केलवा नाथद्वारा खण्ड में सड़क की चौड़ाई 150 फीट रखने का भी अनुरोध किया। किरण ने पथकर ढ़ांचे की समग्र समीक्षा, अनुबंधों की सामयिक समीक्षा एवं पथकर ठेकों से लाभ की अधिकतम सीमा निश्चित करने का भी आग्रह किया। सभी मंत्रीयों ने अंचल के विकास कार्यो के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाया।