मुंबई के विकास कार्य शीघ्र पूरे होंगे

Mangal Prabhat Lodha_Newमुंबई। महानगर पालिका आयुक्त सीताराम कुंटे ने विश्वास दिलाया है कि गिरगांव चौपाटी,  बाणगंगा,  हेंगिंग गार्डन,  वालकेश्वर, ताड़देव, महालक्ष्मी और खेतवाड़ी आदि इलाकों के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वरिष्ठ विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा को आश्वस्त करते हुए मनपा आयुक्त ने कहा है कि आम जनता के हित के हर कार्य को तत्काल पूरा किया जाएगा।  मनपा मुख्यालय में हुई एक विशेष मुलाकात में विधायक लोढ़ा ने मनपा आयुक्त से बाणगंगा में वर्षों से बंद पड़ी मनपा की डिस्पेंसरी की इमारत बनने तक अस्थायी रूप से चालू करने, हेंगिंग गार्डन से कैंप्स कॉर्नर रोड को टू वे करने, डूंगरशी रोड़ से कवळे मठ बाणगंगा तक रोड़ का निर्माण शुरू करने, पांच साल से बनकर तैयार होने के बावजूद निर्माणकर्ता की मनमानी से बंद पड़े जनता नगर के बीएमसी स्कूल को तत्काल शुरू करने,डंपिंग ग्राउंड बन चुके ताड़देव स्थित वसंत दादा पाटिल उद्यान के सुशोभीकरण एवं गिरगांव चौपाटी स्थित बिड़ला क्रीड़ा केंद्र को फिर से शुरू करने की मांग की। इस बैठक के बाद मनपा आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को विधायक लोढ़ा की सभी मांगों पर तत्काल कारवाई शुरू करने का आदेश दिया। मनपा आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा है कि ताड़देव स्थित जनता नगर स्कूल की इमारत पिछले पांच साल से बनी हुई पड़ी है, मगर बीएमसी के पास उसका कब्जा नहीं है। यह स्कूल शुरू करने के लिए पंद्रह दिन में उसका पजेशन लेने की कारवाई की जाए। ताड़देव उद्यान के विकास के लिए लोढ़ा ने अपने विधायक फंड से दस लाख रूपए देने की घोषणा की।

error: Content is protected !!