मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद और वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात को लेकर सियासी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को संसद में उठाया। जिस पर सरकार को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा। दूसरी ओर से वैदिक की आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात के बाद भारत में मचे हंगामे पर हाफिज सईद ने सवाल खड़े किए हैं। हाफिज ने ट्वीट करके कहा, “हमारी मुलाकात पर भारत में हंगामा होना शर्मनाक है।”साथ ही उसने इस मामले को संसद में उठाए जाने पर भी हैरानी जताई है। हाफिज ने लिखा है, “इस मुद्दे पर संसद में हंगामा होना संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।”
आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात की खबर सामने आने पर कांग्रेस ने राज्यसभा में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संसद सत्र के दौरान राज्यसभा में कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार से जवाब मांगते हुए कहा कि किस के दूत बनकर गए थे वरिष्ठ पत्रकार वैदिक। वहीं आनंद कुमार ने भी इस मामले को उठाते हुए वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मामले में सरकार की ओर से जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस मामले का भारत सरकार से कोई लेना देना नहीं है। जेटली ने कहा कि यह एक पत्रकार की किसी व्यक्तिगत से मुलाकात का मसला है।
