वैदिक के साथ हो कसाब जैसा सलूक: संजय राउत

sanjay rautनई दिल्ली / डॉक्टर वेद प्रताप वैदिक के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद से मुलाकात पर शिव सेना ने बेहद तल्ख बयान दिया है। शिव सेना ने कहा कि वैदिक के साथ आतंकी कसाब और अफजल गुरु जैसा सलूक होना चाहिए। मुंबई हमले के दोषी कसाब और संसद पर हमले के गुनहगार अफजल गुरु को फांसी दे दी गई थी। शिव सेना के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता संजय राउत ने मंगलवार को संसद के बाहर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए यह बात कही। संजय राउत ने कहा, ‘मैंने सुना है कि वैदिक ने बयान दिया है कि दोनों कश्मीर पाकिस्तान को दे देने चाहिए। अगर यह सच है तो वैदिक चाहे किसी भी पार्टी या संगठन के हों, उनकी विचारधारा क्या है मुझे पता नहीं, ऐसे व्यक्ति को इस देश में रहने का अधिकार नहीं है।’ राउत ने आगे कहा कि पाकिस्तान जाकर हिंदुस्तान के खिलाफ बात करने वाले पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जो कार्रवाई हमने कसाब और अफजल गुरु पर की है, इस प्रकार की कठोर कार्रवाई ऐसे व्यक्ति पर होनी चाहिए।’
वहीं इस विवाद के बाद वैदिक से सभी किनारा करते दिख रहे हैं। हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता राम माधव ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का आरएसएस से कोई संबंध नहीं है। राम माधव ने कहा, ‘वैदिक साहब का आरएसएस से कोई संबंध नहीं है। मणिशंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद के साथ घूमने वाला व्यक्ति आरएसएस से नहीं हो सकता।’ उन्होंने कहा, ‘किसी भी सूरत में हाफिज सईद आतंकवादी है। भारत के संदर्भ में वह एक अपराधी है। वह जब कभी भारत आएगा, उसे भारतीय कानून व्यवस्था के तहत एक अपराधी के तौर पर लाया जाएगा।’ गौरतलब है कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने वैदिक को आरएसएस का व्यक्ति करार दिया था।

error: Content is protected !!