रमजान का दया, क्षमा व नेकी का माह-मुरारी गुप्ता

DSCN2331दतिया। रमजान का पवित्र माह न केवल मुस्लिम भाईयों के लिए बल्कि हिन्दु के लिए भी खास होता है। साल के बारह महिनों मंे केवल रमजान का माह ऐसा माह है जो हमें सच्चाई, ईमानदारी, दया, क्षमा की सीख देता है। इस माह में किये गए कार्य हमें ईश्वर के करीब ले जाते है। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष मुरारी लाल गुप्ता ने मंगलवार को राजगढ़ चौराह पर रोजेदारों के साथ रोज अख्तार के दौरान कही। श्री गुप्ता ने मंगलवार को राजगढ़ चौराहा व बस स्टैण्ड स्थित मस्जिद में रोजेदारों को रोजा अख्तार कराया। श्री गुप्ता ने रोजा अख्तार के दौरान कहा कि हमारे धर्म व ईश्वर भले ही अलग-अगल हो लेकिन इसके बाद भी हम एक है। इसी लिए ही तो हमारी यह एकता हमें पूरी दुनिया मंे खास बनाती है। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद बृजेन्द्र सिंह बैस, हाजी रमजान खा, नेता मिस्त्री, एनूल, मुन्ना खां, इदरिश, इकराम, शाहरूख खां, रामप्रकाश शर्मा, जवेद, सलीम, गौरी, जवेद, सनी खां, धमेन्द्र सिंह जादौन, मनोज श्रीवास्तव, रोहन, संजू आदि उपस्थित थे।
Santosh Gangele

error: Content is protected !!