आपदायें बिना किसी पूर्व सूचना के आती हैं इसलिये सजग सचेत रहें

होमगार्डस द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में वक्ताओं ने रखे विचार
जिले के स्काउट गाईड के केडिटों को आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण
B-01B-03B-05दमोह / आपदायें बिना किसी पूर्व सूचनाओं के अचानक आती हैं परन्तु यह बात भी सच है कि पूर्व से इनका अनूमान हम कुछ मामलों में लगा सकते हैं। इसलिये सजग एवं सचेत रहकर कार्य करना चाहिये यह कार्य शासन प्रशासन ही नहीं अपितु हर जागरूक नागरिक का कर्तव्य है यह बात दमोह के अनुविभागीय दण्डाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने कही। स्थानीय होमगार्डस परिसर में आयोजित दो दिवसीय आपदा प्रबंधन के अवसर पर प्रशिक्षण ले रहे स्काउट गाईड के केडिटों को संबोधित करते हुये इन्होने कहा कि आपदायें दो प्रकार की होती है एक प्राकृतिक दूसरी मानव निर्मित कुछ में व्यक्ति तो कुछ में समूह प्रभावित होता है। बार-बार आने वाली विपत्ती के प्रति हमें सचेत रहना चाहिये तथा वहीं किस समय क्या करना है जानकारी होनी चाहिये। मध्यप्रदेश शासन का प्रयास है कि हर व्यक्ति तक इस संबध में जानकारी पहुंच सके। देखा गया है कि अनुदान की लालच में अनेक लोग अपने जीवन को खतरे में डाल देते हैं जबकि यह ठीक नहीं है । श्री ठाकुर ने जहां शासन प्रशासन द्वारा किये जाने वाले कार्यों को बतलाया तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा दिये गये जिले एक बच्ची शिवांगी की चिकित्सा के लिये सहायता करने के निर्देशों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापाणी के चित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण कर मुख्यातिथि मनोज कुमार ठाकुर,अध्यक्ष रक्षित निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह,अस्टिेंड स्टेट आर्गनाईजिंग कमिश्रर धीरज सोनी एवं डिस्ट्रक कमांडेड आईके उपनारे ने किया। सरस्वती वंदना कु.कामना एवं कु.बर्षा ने प्रस्तुत की जबकि अतिथियों की मानवंदना पुष्पहारों द्वारा श्री उपनारें ने की। आयोजन के प्रयोजन के संबध में डा.एल.एन.वैष्णव ने बतलाया कि मध्यप्रदेश शासन की मंशा के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले में इस प्रकार के आयोजन किये जा रहे है। जिला मुख्यालय पर आयोजित यह द्वितीय कार्यशाला है जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के चुनिंदा स्काउट गाईड के केडिटों को सम्मलित किया गया है। जबकि इसके पूर्व जिले की जबेरा,तेंदुखेडा,बटियागढ,पथरिया एवं हटा में एक दिवसीय आयोजन में सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक एवं पटवारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। डा.वैष्णव ने बतलाया कि शासन की योजना है कि बर्ष भर लगातार इस प्रकार कार्यक्रम होते रहें एवं इससे समाज में एक जागरूकता एवं शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की सोच बने। आपदाओं के विभिन्न प्रकारों को इसमें सम्मिलित किया गया है जिसमें विद्वान एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर आने वाले लोगों के द्वारा जानकारी प्रदान की जाती है। वहीं इसी क्रम में कार्यक्रम के द्वितीय सत्र की मुख्यातिथि डिवीजनल कमांडेड सागर संभाग श्रीमती संगीता शाक्य उपस्थित रही जिनका स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर श्री उपनारे ने स्वागत किया।
किसने क्या कहा-
स्काउट गाईड के अस्टिेंड स्टेट आर्गनाईजिंग कमिश्रर धीरज सोनी ने स्काउड गाईड के द्वारा किये जाने वाले क्रिया कलापों की जानकारी प्रस्तुत की। रक्षित निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह ने कहा कि सजगता,धेर्य एवं बुद्धि, विवेक के साथ आपदाओं के समय कार्य करने की आवश्यकता होती है। इन्होने कहा कि समाज को नुकसान पहुंचाने वाली हर समस्या को हम आपदा के रूप में देख एवं ले सकते हैं। इसी क्रम में इन्होने बतलाया कि बाढ,भूकंप दोनो कहां और किस जगह आ जायें कहा नहीं जा सकता। इसके आने के पूर्व के प्रबंध एवं आने के बाद किये जाने वाले कार्यो को विस्तार से रखा। श्री सिंह ने सर्प दंश के कारण एवं उसके होने के बाद किस प्रकार बचाव करना है को भी विस्तार से बतलाया। डिवीजनल कमांडेड सागर संभाग श्रीमती संगीता शाक्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपदाओं का स्वरूप नहीं हो सकता वह किसी भी रूप में हमारे सामने आ सकती हैं। सरकारी एवं गैर सरकारी तंत्र जब भी मिलकर कार्य करते हैं परिणाम सकारात्मक ही निकलते हैं। मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश के साथ ही संभाग में इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है इन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ती पत्र भी प्रदान किये । सैनिक चेन सिंह,राजेन्द्र शुक्ला,राजेन्द्र सिंह ने आपदा के समय उपलब्ध संसाधनों के उपयोग एवं बचाव की जानकारी प्रदान की। वहीं इस अवसर पर स्काउट गाईड जिला सचिव गगन कनौजे,बीएल रोहित,ऋषि उपाध्याय,श्रीमती संगीता पांडे,आरएम डिम्हा,सुदेश युसुफ,हिरोसिमा राही सहित होमगार्डस के जवानों की उपस्थिति रही। आभार होमगार्डस कमांडेड आई के उपनारे एवं मंच का सफल संचालन डा.एल.एन.वैष्णव ने किया।

error: Content is protected !!