छतरपुर / संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, भोपाल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराने के उद्देश्य से नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में छतरपुर जिले में भी दो चरणों में 13 नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र की लागत 20 लाख रूपये निर्धारित की गई है। प्रथम चरण में लवकुशनगर विकासखण्ड के तहत बंशिया, सदकार, पटना, पाण्डेपुरवा, बिलहारी एवं गुधाकला में उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे। द्वितीय चरण के दौरान ईशानगर विकासखण्ड के केण्डी, बिजावर विकासखण्ड के अमरपुरा, अमरौनिया एवं नागदा, नौगांव विकासखण्ड के करारा एवं नूना तथा राजनगर विकासखण्ड के डहर्रा में नये उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
अनुपस्थिति पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नोटिस जारी
छतरपुर / अनुविभागीय अधिकारी एवं बीआरसी लवकुशनगर द्वारा संयुक्त रूप से गत् दिनों शासकीय बालक उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय तथा मॉडल स्कूल लवकुशनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य आर के चौरसिया सहित वरिष्ठ अध्यापकों आर डी चौरसिया, आर एल द्विवेदी, जे डी शुक्ला, यू एस भड़ेरिया, श्रीमती कमलेश ओमरे एवं श्रीमती प्रतिमा द्विवेदी को अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह व्हीडीसी के पी त्रिपाठी, पी व्ही द्विवेदी, व्ही पी द्विवेदी, ज्योति कुशवाहा, शाहजहां खातून, के एल रैकवार, आर आर अग्निहोत्री व शकुंतला रैकवार तथा भृत्यों दुर्गेश अहिरवार, रामनरेश तिवारी, मुन्नीलाल कुशवाहा व यासीन मोहम्मद को अनुपस्थित पाये जाने पर एससीएन जारी कर समय-सीमा में जवाब मांगा गया है। मॉडल स्कूल लवकुशनगर के पीजीटी कृष्ण गोपाल शुक्ला, टीजीटी दीपेश कुमार तिवारी एवं बीएसी एस के मिश्रा, उपयंत्री एस के सोनी, लेखापाल एम एल अहिरवार तथा चौकीदार प्रेमचंद्र अहिरवार को भी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया है।
जिले में 383.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
छतरपुर / जिले में इस वर्ष अब तक 383.1 मिमी अर्थात् 15.1 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक बक्स्वाहा वर्षामापी केन्द्र में सर्वाधिक 431.6 मिमी वर्षा हुई है, जबकि छतरपुर में 422.2 मिमी, लवकुशनगर में 367 मिमी, बिजावर में 354.4 मिमी, नौगांव में 332.7 मिमी, राजनगर में 378.2 मिमी, बड़ामलहरा में 368 मिमी एवं गौरिहार में 411 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।