नई दिल्ली / दिल्ली में बीजेपी का जनाधार खिसकता जा रहा है। यह बात आरएसएस के सर्वे में सामने आई है। इसके मुताबिक, पार्टी को विधानसभा चुनाव में 38 सीटें मिल सकती हैं। जबकि लोकसभा चुनावों के नतीजे के वक्त बीजेपी दिल्ली विधानसभा की 60 सीटों पर आगे थी। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि आरएसएस ने सर्वे जून और जुलाई के पहले हफ्ते के बीच कराया था। इसमें दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 45 हजार 500 वोटरों से उनकी राय के बारे में पूछा गया। इससे पता चला कि बीजेपी 22 सीटों पर अपना जनाधार खो सकती है। सर्वे में सबसे बड़ा मुद्दा लोडशेडिंग, पानी और महंगाई को बताया गया। अधिक पावर कट से लोगों में सबसे अधिक गुस्सा पाया गया। सूत्रों ने विधानसभा सीट वाइज डिटेल देने से इनकार किया, लेकिन यह जरूर कहा कि जिन 22 सीटों पर बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है उनमें कम से कम 8 सीटें ऐसी हैं, जिनमें 16 मई को आए लोकसभा नतीजों में बीजेपी को अच्छी-खासी बढ़त मिली थी। अब वहां बीजेपी के खिलाफ लोगों में गुस्सा है।
सर्वे में कुछ लोगों ने यह भी कहा कि अगर ऐसे ही दिन आने थे तो फिर कांग्रेस भी तो यही कर रही थी। कुछ लोगों ने केजरीवाल के बारे में कॉमेंट करते हुए कहा कि वह भागा जरूर, लेकिन कम से कम कुर्सी का मोह तो छोड़ा। पार्टी सूत्र बताते हैं कि सर्वे के बाद की स्थिति देखी जाए तो बीजेपी की हालत बेहतर नहीं हुई है, बल्कि खराब होती जा रही है।
जानकारों का कहना है कि शायद यही डर है जिस वजह से बीजेपी फिलहाल चुनाव कराने के पक्ष में नहीं नजर आ रही। पार्टी को लगता है कि हो सकता है कि उसे अब 32 सीटें भी न मिलें। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के कई नेता सरकार बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, भले ही वह अल्पमत की ही क्यों न बने।
1 thought on “दिल्ली में बीजेपी का जनाधार खिसकता जा रहा है”
Comments are closed.
Bjp ke sauarudh neta kursi mikte hi Cader parwah nahi kar kahawat h na god ke ko chhodkar Pet ke ki Brh karne lage hai jirase jo manage we karte hai wo hi manage unke khilaf hota hai Jiska nuksan party ko hota hai Aaya Ram Gaya ram ko nahi or kabhi2 to aisa lagta hai ki sab Manage hote hai karnewaka chahiye