संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डा.ताम्रकार निलंबन से बहाल

damohदमोह / डा. के. के. ताम्रकार संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सागर को बहाल कर दिया गया है। उन्हे संचालक स्वास्थ्य सेवा भोपाल में पदस्थ किया गया है। ज्ञात हो कि गत दो माह पूर्व डा.ताम्रकार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने सागर एवं दमोह के प्रवास के दौरान अनिमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया था। गलत फहमी तथा बिना किसी आधार के निलंबन इस दौरान इन्होने 11 चिकित्सकों को निलंबित कर दिया गया था जिनमें डा.ताम्रकार का नाम भी सम्मिलित था। बिना किसी आधार के किया गया निलंबन आखिर विभाग को वापिस लेना पडा एवं डा.ताम्रकार को भोपाल में पदस्थ किया गया है। ज्ञात हो कि डा.ताम्रकार की सेवानिवृत्ति को मात्र 5 माह शेष हैं एवं उनकी 37 बर्षों की सेवा अवधि में सेवा में कमी एवं चेतावनी तथा कारण बताव जैसे एक भी पत्र नहीं मिले।
Dr.Laxmi Narayan Vaishnava

error: Content is protected !!