दिल्ली में बीजेपी को मिलेगा सरकार बनाने का न्योता?

bjp logoनई दिल्ली / दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को चिट्ठी लिखकर बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने की अनुमति मांगी है। दिल्ली विधानसभा में बीजेपी 28 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। इसके अलावा सहयोगी शिरोमणि अकाली दल का भी एक विधायक है। सरकार के शीर्ष स्तर के सूत्रों के मिताबिक राष्ट्रपति ने एलजी की चिट्ठी को गृह मंत्रालय के पास राय के लिए भेज दिया है।
राष्ट्रपति भवन से संपर्क साधने पर सूत्रों ने पुष्टि की कि नजीब जंग ने गुरुवार शाम राष्ट्रपति के पास रिपोर्ट भेजी थी। राष्ट्रपति भवन से एक अधिकारी ने बताया, ‘हमें रिपोर्ट मिली है। हमने इस पर गृह मंत्रालय की राय मांगी है और रिपोर्ट उनके पास भी भेज दी है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी को विधानसभा में एक बार बहुमत साबित करने की अनुमती मिलनी चाहिए। जाहिर है बीजेपी सरकार बनाने की लिए दिलचस्पी दिखा रही है। एक सच यह भी है कि ज्यादातर विधायक फिलहाल चुनाव नहीं चाहते हैं। फरवरी में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है। हालांकि, आम आदमी पार्टी विधानसभा भंग कर चुनाव की मांग कर रही है। हाल ही में एलजी ने कहा था कि हम दिल्ली में सरकार बनाने के लिए संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।
ताजा चुनाव को लेकर ‘आप’ ने सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ‘आप’ की इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि विधानसभा में पार्टी संख्या बल को साबित कर देगी। पार्टी को फिलहाल 67 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 34 विधायक चाहिए। तीन बीजेपी एमएलए हर्षवर्धन, रमेश विधुड़ी और प्रवेश वर्मा सांसद चुन लिए गए हैं।

error: Content is protected !!