माध्यमिक षिक्षा मंडल मध्यप्रदेष भोपाल द्वारा संचालित सत्र 2014-15 बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार की अनुमति दी गई है। त्रुटि सुधार का कार्य दिनांक 30 अक्टूबर 2014 से 20 नवंबर 2014 तक एम.पी. ऑनलाईन क्योस्क के माध्यम से किया जा सकेगा। त्रुटि सुधार करने के उपरांत एक प्रति समन्वयक संस्था शास. उत्कृष्ट विद्यालय विदिषा में 25 नवंबर 2014 तक जमा कराना आवष्यक है। उक्त नॉमिनल रोल के साथ जिन आवेदन पत्रों एवं नामांकन अभिलेख में संषोधन किया गया है। ऐसे समस्त छात्रों से ऑनलाईन आवेदन का प्रिंट क्योस्क के माध्यम से संषोधन उपरांत प्राप्त कर संस्था प्राचार्य स्वयं एवं छात्र/छात्रा के पालक के हस्ताक्षर इस उद्देष्य से करवाकर समन्वयक संस्था में जमा करेंगे। जिन छात्रों के अभिलेख में संषोधन नहीं किया गया है उनकी सूची के साथ ही यह प्रमाणित करेंगे कि अब कोई संषोधन शेष नहीं है।
प्राचार्य
शा.उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय
विदिशा