बुरहानपुर स्थित राष्ट्रीय स्मारक शाही किला परिसर में प्रतियोगिताएं हुई

0401बुरहानपुर। प्रतिवर्ष 19 से 25 नवम्बर को आयोजित होने वाले विष्व धरोहर सप्ताह के अन्तर्गत महा.निदेषालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, नई दिल्ली द्वारा प्रेषित निर्देष, ‘‘स्वच्छ स्मारक स्वच्छ भारत के विषय को उद्देष्य बनाते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, भोपाल मंडल के विभिन्न उपमण्डलों साँची, भोपाल, चंदेरी माण्डव, ग्वालियर, खजुराहों के साथ-साथ दिनांक 23/11/14 को बुरहानपुर शहर में स्थित राष्ट्रीय स्मारक शाही किला परिसर में ‘स्वच्छ स्मारक स्वच्छ भारत’’ एवं ‘‘स्मारकों के प्रति हमारे कर्तव्य’’ विषय पर आधारित अलग-अलग स्कूल से आए छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगोली, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर भोपाल मुख्यालय से विषेष रूप से पधारे डॉ. आइ.ए.हाषमी, सहायक पुरातत्वविद् ने प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को ‘‘स्वच्छ स्मारक स्वच्छ भारत’’ के विषय पर कार्यालय प्रमुख श्री एन.ताहेर अधीक्षण पुरातत्वविद् के दिषा-निर्देष को विस्तारपूर्वक प्रकाष डाला।
कार्यक्रम के अंत में उपमण्डल प्रभारी श्री राकेष शेंडे, संरक्षण सहायक द्वारा विभिन्न विजेता छात्र-छात्राओं को शाला के प्राचार्य एवं प्रभारियों, निर्णायक मंडलों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आषा संघ के सचिव श्री संतोष कुमार पाठक भी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम निम्नानुसार है –

चित्रकला प्रतियोगिता (कक्षा 6 वीं से कक्षा 8 वीं तक)
प्रथम – कु. साहिया कौसर, कक्षा 8 वीं, नेहरू मान्टेसरी स्कूल, बुरहानपुर
द्वितीय – कु. सोनाली जितेन्द्र मोरे, कक्षा 8 वीं, शा. कन्या उ.मा. विद्यालय, चौकबाजार, बुरहानपुर
तृतीय – कु. रष्मी कुषवाह, कक्षा 7 वीं, नेहरू मान्टेसरी स्कूल, बुरहानपुर
चतुर्थ – हिमांषु राकेष घोड़से, कक्षा 8 वीं, आदर्ष विद्यापीठ हा.से.स्कूल, बुरहानपुर
पंचम – कु. काजल मदनसिंह मौर्य, कक्षा 8 वीं, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय, चौक बाजार, बुरहानपुर

चित्रकला प्रतियोगिता (कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक)
प्रथम – कु. निषा पाटीदार, कक्षा 11 वीं, नेहरू मान्टेसरी स्कूल, बुरहानपुर
द्वितीय – कु. आयूषी रघुवंषी, कक्षा 12 वीं, नेहरू मान्टेसरी स्कूल, बुरहानपुर
तृतीय – अखिल मोहम्मदपुरकर, कक्षा 11 वीं, गणेष उ.मा.विद्यालय, बुरहानपुर
चतुर्थ – शुभम सिताराम महाजन, कक्षा 12 वीं, सुभाष उत्कृष्ठ विद्यालय, बुरहानपुर
पंचम – वसीम शरीफ मंसूरी, कक्षा 11 वीं, ज्ञानदीप हा.से.स्कूल, शाहपुर

सांत्वना पुरस्कार
प्रथम – कु. अष्विनी पवार, नर्सरी, क्रिस निवास
द्वितीय -बहाउद्दीन, पटेल कक्षा 4 थी, रतिलाल बोरीवाला, बुरहानपुर
तृतीय – शालिक हुसैन, आदर्ष विद्यापीठ स्कूल, बुरहानपुर
चतुर्थ – कु. अनामिका रूपेष करोलिया, शा. कन्या शाला चौक, बुरहानपुर
पंचम – कु. निकिता रमेष धुले, आदर्ष विद्यापीठ स्कूल, बुरहानपुर

निबंध प्रतियोगिता (कक्षा 6 वीं से कक्षा 8 वीं तक)
प्रथम – कु. पूजा रमेष गायकवाड़, कक्षा 7 वीं शा.हिन्दी मा.कन्या शाला चौक, बुरहानपुर
द्वितीय – कु. खुषबू मुकेष दलाल कक्षा 8 वीं, आदर्ष विद्यापीठ हा.से.स्कूल, बुरहानपुर
तृतीय – कु. पदमा अषोक होनराव, कक्षा 8 वीं, लालबाग हा.से.स्कूल, बुरहानपुर
चतुर्थ – कु. लायबा अंसारी कक्षा 8 वंी, आदर्ष विद्यापीठ उ.मा.विद्यालय, बुरहानपुर
पंचम – कु. सिद्धी महाजन, कक्षा 8 वीं, सेवासदन हा.से.स्कूल, बुरहानपुर

निबंध प्रतियोगिता (कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक)
प्रथम – कु. प्रगती संजय पालीवाल, कक्षा 11 वीं, शा. कन्या शाला चौक, बुरहानपुर
द्वितीय – विवके नारायण तायड़े, कक्षा 12 वीं, ज्ञानदीप हा.से.स्कूल, शाहपुर
तृतीय – भूषण विनोद पाटील, कक्षा 10 वी, ज्ञानदीप हा.से.स्कूल, शाहपुर
चतुर्थ – कु. षिवानी चौधरी कक्षा 9 वीं, न्यू विजन हा.से.स्कूल, बुरहानपुर
पंचम – कु. मानसी कौषिक भावसार, बीपीआर, शा.हा.से.स्कूल, बुरहानपुर

निबंध प्रतियोगिता (कॉलेज)
प्रथम – कु. संगीता बनवारे, कक्षा ठण्ैबण् छनतेपदह प्प्प्तक ल्मंत बिम्ट्स कॉलेज
द्वितीय – कु. पूर्वा प्रजापति, कक्षा ठण्ैबण् छनतेपदह प्प्दक ल्मंत बिम्ट्स कॉलेज
तृतीय – कु जसविंदर कौर रीन, कक्षा ;ब्पअपस प्द्ध ज्ण्ैण्म्ण्ब्ण्
चतुर्थ – कु. मयूर पाटील, कक्षा ठण्ैबण् छनतेपदह प्ेज ल्मंत बिम्ट्स कॉलेज
पंचम – हीरा पवार, कक्षा ठण्ैबण् छनतेपदह प्प्प्तक ल्मंत बिम्ट्स कॉलेज

रंगोली प्रतियोगिता (कक्षा 5 वीं से कक्षा 8 वीं तक)
प्रथम – कु. वैष्णवी संजय महाजन, लालबाग उ.मा.विद्यालय, बुरहानपुर
द्वितीय – कु. प्राची महाजन, कक्षा 6 वीं सेंट टैरेसा
तृतीय – कु.मानसी पोहानी, कक्षा 6 वीं, सेवासदन स्कूल, बुरहानपुर
चतुर्थ – कु. हेतल, कक्षा 8 वीं, आदर्ष विद्यापीठ, स्कूल, बुरहानुपर
पंचम – कु. कषिष दुरकन्डे, कक्षा 6 वीं, सेवासदन स्कूल, बुरहानपुर

रंगोली प्रतियोगिता (कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक)
प्रथम – कु. कोमल जैन, ज्ञानदीप हा.से.स्कूल, शाहपुर
द्वितीय – कु. सपना भावसार, आदर्ष विद्यापीठ, बुरहानपुर
तृतीय – कु. अरूणा अषोक वराडे, कक्षा 12 वीं
चतुर्थ – कु. प्रिया ग्वालांष, कक्षा 10 वीं, न्यूविजन हा.से.स्कूल,बुरहानपुर
पंचम – कु. अष्विनी करोसिया, शासकीय कन्या शाला चौक, बुरहानुपर

रंगोली प्रतियोगिता (कॉलेज)
प्रथम – कु. प्राची जांगड़े, बिम्ट्स कॉलेज
द्वितीय – कु. विजया महाजन
Santosh Gangele

error: Content is protected !!