जानकारी के भाव में अटल की रैली को भूल गए मोदी

modi kashmirनई दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में सोमवार को आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, ”मुझे बताया गया कि 1983 के बाद से पहली बार इस स्टेडियम के अंदर किसी ने सभा करने की हिम्मत की है।” खास बात यह है कि इसी मैदान पर अप्रैल 2003 में तत्कालीन पीएम अटल बिहार वाजपेयी ने भी रैली की थी। ऐसे में ये सवाल उठने लगा है बताने वालों की गलती के बावजूद मोदी अटल की रैली के बारे में भूल कैसे गए?
11 साल पहले 18 अप्रैल 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसी मैदान में रैली को संबोधित किया था। उस समय अपनी रैली के माध्यम से वाजपेयी ने पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, जिसका पाकिस्तान ने स्वागत किया था। इस प्रस्ताव के बाद ही भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू हुई थी, हालांकि कारगिल हमले के बाद यह बातचीत रोक दी गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी 1987 में इसी स्टेडियम में एक रैली को संबोधित किया था।

error: Content is protected !!