प्रकरण में शामिल दो आरोपियों सहित इस तरह के कार्यो में लिप्त संगठित गिरोह का भी खुलासा
छतरपुर। दिनांक 20/21.12.2014 की दरम्यानी रात कोतवाली थाना अन्तर्गत शुक्लाना मोहल्ला छतरपुर में खाली प्लाट पर हुये गौवंश वध की घटना का खुलासा आज पुलिस की तत्परता से की गई कार्यवाही के परिणाम स्वरूप हो गया है । उक्त कृत्य में शामिल तीन व्यक्तियों में से पुलिस ने 2 को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम इस प्रकार है- 1-पिट्टे उर्फ वशीर सौदागर निवासी नटन का पुरवा छतरपुर, 2-रनियां उर्फ सतीश सेन तनय राकेश सेन निवासी शुक्लाना मोहल्ला छतरपुर,एवं एक अन्य जानू उर्फ जान मुहम्मद तनय मुखतयार मुसलमान निवासी शुक्लाना मोहल्ला छतरपुर जो अभी फरार है । आरोपीगण के कब्जे से मो0सा0, आटो, छुरी, बका, काटने के औजार, खून आलूदा कपड़े, मांस रखने के लिए उपयोग किया गया बोरा आदि जप्त किये गये है ।
तरीका बारदात-आरोपी रनियां उर्फ सतीश सेन ने पूछतांछ में बताया कि उसने जानू मुसलमान के साथ मिलकर दिनांक 20.12.2014 को रात करीब 8-9 बजे पहले एक मो0सा0 चुराई फिर पिट्टे मुसलमान के घर गये वहॉं उससे एक बोरा और एक छुरी ली । उक्त सामान लेकर वापस शुक्लाना मोहल्ला आये जहॉं रात में 12.00 बजे के बाद जानू और रनियां उर्फ सतीश ने मिलकर एक लावारिश घूम रही गाय को रस्सी से बांध कर घटना स्थल वाली जगह (खाली पड़े प्लाट) ले गये जहॉं पैर में रस्सी बांध कर गाय की हत्या कर दी और उसका मांस निकालकर बोरे में भरकर पिट्टे मुसलमान के यहॉं रख आये । पिट्टे मुसलमान ने उक्त मांस को खुर्दबुर्द कर दिया ।
अन्य खुलासा- पुलिस की सघन पूछतांछ में एक अन्य बात भी खुलकर आई है जिसमें यह पता चला है कि दिनांक 18.12.2014 को सिघाड़ी नदी के पास इसी प्रकार एक आवारा घूम रही गाय को भी उक्त आरोपियों ने अपने अन्य साथियों रज्जू उर्फ कबीरा मुसलमान, हैदर, गजनी, जानू तथा रनियां सेन ने मिलकर इसी तरीके से हत्या कर दी थी तथा उसे एक लोडिंग ओटो में रखकर पिट्टे मुसलमान को बैंच दिया था । पिट्टे मुसलमान मांस का व्यापार करता है । इस घटना क्रम में पृथक से प्रकरण पंजीबद्ध कर रज्जू, हैदर, गजनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
इस प्रकार पुलिस की तत्परता के कारण दिनांक 20.12.2014 की रात घटित घटना के साथ-साथ गौवंश के वध व व्यापार से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी पतारसी की गई है । चूॅकि उक्त अपराध से शान्ति व्यवस्था बिगड़ने का पूरा-पूरा अंदेशा रहता है अतः आरोपियों के विरूद्ध रासुका के तहत भी कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है ।
अभी तक गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
1- राशिद उर्फ रज्जू उर्फ कबीरा तनय इकबाल खान उम्र 21 वर्ष निवासी नारायणबाग पहाड़ी छतरपुर
2- रनियां उर्फ सतीश सेन तनय राकेश सेन उम्र 21 वर्ष निवासी शुक्लाना मोहल्ला छतरपुर
3- हैदर मुल्ला तनय नसीर राईन उम्र 22 वर्ष निवासी नया मोहल्ला छतरपुर
4- गजनी उर्फ इस्माईल तनय इस्लाम मोहम्मद उम्र 21 वर्ष निवासी खटक्याना मोहल्ला छतरपुर
5- पिट्टे उर्फ वशीर तनय रज्जब सौदागर उम्र 56 वर्ष मूल निवासी चरखारी हाल नटनपुरवा छतरपुर
6- आमीन तनय इस्लाम खॉं उम्र 48 वर्ष निवासी राजा की कोठी के पास नारायणबाग छतरपुर
7- मोहम्मद वहीद तनय पिट्टे सौदागर उम्र 25 वर्ष निवासी नटनपुरवा छतरपुर
फरार आरोपी –
1- जानू उर्फ जान मोहम्मद तनय मुखत्यार मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी समनीगर मोहल्ला छतरपुर
उक्त घटना क्रम से लेकर प्रकरण की विवेचना कर आरोपियों तक पहुॅंचने तथा उनकी गिरफ्तारी में निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों का अथक परिश्रम एवं सराहनीय भूमिका रही जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह परिहार के नेतृत्व में थाना प्रभारी सि0ला0 राजेश बंजारे, काईम ब्रान्च प्रभारी निरीक्षक ओंमकार तिवारी एवं थाना प्रभारी कोतवाली उप निरी0 के0एन0 अरजरिया तथा उक्त थानों के समस्त बल का विशेष योगदान रहा । दिनांक 20.12.2014 को कानून व्यवस्था स्थिति नियंत्रित करने में रक्षित निरीक्षक इनोद रंधाबा, यातायात प्रभारी के0पी0 सिंह, सूबेदार रंजीत सिंह सिकरवार एवं इनकी टीम का विशेष योगदान रहा ।
सम्पूर्ण घटना क्रम में शान्ति समिति के सदस्यों, राजनैतिक दल के पदाधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, व्यापारी संगठन व शहरवासियांें का शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में अभूतपूर्व योगदान रहा । इस अवसर पर छतरपुर जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों द्वारा भी शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में विशेष योगदान दिया गया । जिला पुलिस की ओर से उक्त सभी बधाई के पात्र हैं ।
इसके साथ ही जिले में घूम रहे लावारिस गौवंश की समुचित देखरेख एवं व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन, नगर पालिका, गौशाला संचालक व गौ सेवकों से अपील की जाती है तथा इस संबंध में आवश्यक पत्राचार भी किया जा रहा है ।
Santosh Gangele