मेला महोत्सव में स्थानीय कवियों ने लोटपोट किया

DSC06153नौगांव (छतरपुर) स्थानीय नौगांव नगर पालिका परिषद द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौगांव मेला महोत्सव में 7 जनवरी को स्थानीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कवि सम्मेलन का शुभारंभ मॉं सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री इम्तियाज हुसैन, सांस्कृति सभापति श्री पंकज अग्निहोत्री, गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब के प्रातंकीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ,वरिष्ठ कवि श्री केशवदास नायक के द्वारा किया गया ।
मंच पर कवियों का स्वागत नगर पालिका की ओर से श्री सुखनदन शर्मा, श्री हरिकिशुन तिवारी, श्री विजय खरे ने तिलक लगाकर किया । कवि सम्मेलन में सर्व प्रथम श्री देवेन्द्र गोस्वामी ने मॉं सरस्वती की बंदना से शुभारंभ किया युवा कवि विशाल तिवारी ने श्रृगांर रस की कविता पढकर लोगो को हसया वहीं एम जावेद ने शायरी और गजले पढकर स्त्रोताओं का मन मोह लिया ओमप्रकाश प्रजापति, श्री राजेन्द्र खरे, श्री राधे भारती, प्रेमनारायण चौबे बबलू ने बुन्देली कविताओं के द्वारा बुन्देलखण्ड की तस्वरी कब्य के द्वारा स्त्रोताओं के समक्ष रखी । वही बौबी एवं संदीप, सत्या ने पशु एवं पक्षीओं पर मार्मिक गीत गाकर राष्ट्रीय धरोहर के संरक्षण बात दोहराई कवि सम्मेलन में नईम खान ने गजले पढ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया नौगांव नगर के गौरवशाली श्री राहुल त्रिपाठी ने अपनी कविता से नगर विकास एवं प्रदेश विकास विकास की बात रखी वहीं मुम्बई से पधारे श्री एस.एस. चंद्रा ने अपनी ओजस्वी वाणी के द्वारा गजले व गीत पढकर मंच की शोभा बढाई कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुये वरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले ने प्रजातंत्र में मतदाता की भूमिका की कविता पढकर मतदाता जागरूता अभियान में सहयोग किया । स्थानीय कवियों का नगर पालिका परिषद की ओर से साल श्रीफल देकर सम्मन किया गया । सांस्कृति सभापति श्री पंकज अग्निहोत्री ने उपस्थित कवियों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!