लखनऊ / षिवसेना ने जहरीली शराब पीने से हुई दर्जनो मौतो पर दुःख व्यक्त करती है।मलिहाबाद,बन्थरा सहित कई स्थानो पर ऐसी धटनाऐं हुई जिससे पूरा उत्तर-प्रदेष सहम गया ।
लखनऊ षिवसेना जिला प्रमुख सूर्यभान विष्वकर्मा ने कहा कि गॉंवो में जो कच्ची शराब की भठ्यिा धधक रही है। उसमें आबकारी विभाग सहित पुलिस विभाग भी संल्पित हैं। और शराब बनाने वालों से यह विभाग हफ्ता वसूल कर मोटी कमाई कर रहे है। सपा सरकार मे ऐसी धटनाऐं पूर्व में भी होती रही है। सरकार के आलाधिकारियों की सह पर यह गोरख धंधा चल रहा है। मजदूर नागरिकों की जिन्दगी का सौदाकर उनको मौत के घाट उतारा जा रहा है। उक्त मामले की न्यायिक जॉंच कराई जाऐं। और सरकार द्वारा आर्थिक सहायता जो दी जाएगी वह नकाफी है। मृतक के परिवार वालो को उत्तर-प्रदेष सरकार 10-10 लाख रू0 की आर्थिक मदद मुआवजे के तौर पर दे। अन्यथा षिवसेना विधान सभा के सामने विरोध दर्ज कराने के लिये मुख्यमंत्री का पुतला फुकेगी ।
सन्तोष सिंह
जिला मीडिया प्रभारी
मो09696639696
1 thought on “सरकार की नांक के नीचे मौत का कारोबार -षिवसेना”
Comments are closed.
Thank you