शौचालय विहीन घरों में जल्द बनेंगे शौचालय

स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका ने स्वीकृत किये 2 हजार शौचालय
Archna_singh11 copyछतरपुर। देष के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को छतरपुर में गली-गली तक पहुंचाने के उद्देष्य से नगर पालिका परिषद ने छतरपुर शहर के लिये 2 हजार जलवाहित शौचालयों का निर्माण स्वीकृत किया है। अब अभियान चलाकर उन घरों को चिन्हित किया जायेगा जहां आज भी जल वाहित शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह ने उन सभी नागरिकों से अपील की है जिनके घरों में अब तक शौचालय नहीं बन पाये हैं। उन्होने अपनी अपील में कहा है कि ऐसे लोग शौचालय निर्माण के लिये नगर पालिका परिषद में जल्द संपर्क कर अपने आवेदन दें ताकि उन्हें शौचालय निर्माण में किसी प्रकार की परेषानी और दिक्कत न हो। उन्होने कहा कि आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुये उन्होने 3 लोगों को आवेदन प्राप्त करने हेतु अधिकृत किया है। शौचालय निर्माण कराने के इच्छुक लोग अनिमेष द्विवेदी के मोबाईल नंबर 9165412005, आषीष पाठक के मोबाईल नंबर 9993479293 एवं दिनेष तिवारी मम्मा के मोबाईल नंबर 9893257246 पर संपर्क कर सकते हैं और उन्हें अपने आवेदन सौंप सकते हैं। उन्होने कहा कि आवेदन मिलते ही उस पर जल्दी कार्यवाही की जायेगी और शीघ्र ही हितग्राही के घर में जलवाहित शौचालय का निर्माण कराया जायेगा।
Santosh Gangele

error: Content is protected !!