आगरा में ओबामा की अगवानी करेंगे अखिलेश

akhilesh yadavलखनऊ , 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा व उनकी पत्नी मिशेल की आगरा में अगवानी करेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ उनकी सांसद पत्नी डिम्पल भी हवाईअड्डे पर मौजूद रहेंगी। अमेरिका के राष्ट्रपति नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समरोह में शामिल होने के बाद 27 जनवरी को आगरा में ताजमहल को देखने जा सकते हैं। आगरा के हवाईअड्डे पर उनके आगमन की जोरदार तैयारियां की गई हैं। उनके विशेष विमान एयरफोर्स-वन के भी आगरा में लैंडिंग तथा टेक-ऑफ का इंतजाम किया गया है। आगरा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश की ओबामा से मुलाकात होगी।

error: Content is protected !!