ग्रामीण संघर्ष समिति की बैठक दहतोरा के तत्वाधान में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
डॉ. सुनील राजपूत ने नेताजी की तस्वीर पर मार्ल्यापण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभआरम्भ किया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डॉ. सुनील राजपूत ने कहा कि आज युवाओं को नेताजी से प्रेरणा लेकर उनके बनाये हुए आदर्शो पर चलना चाहिए, देश के प्रत्येक युवा में राष्ट्रीय सेवा की भावना सर्वापरि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर देश सेवा की भावना के साथ संघर्ष समिति का प्रत्येक कार्यकर्ता देशहित में कार्य करेगा।
चौ. अजय ने कहा कि नेताजी मुश्किल की घड़ी में देश को जोड़कर आजादी की लड़ाई अगुवा रहे थे, देश का युवा उनका सदैव अभिनन्दन करता रहेगा।
चौ. मनोज ने कहा कि ग्रामीण विकास संघर्ष समिति का प्रत्येक सदस्य नेता जी की तरह सभी ग्रामों में जन जागरूकता अभियान चलायेगा, जो टोरंट के साथ ही ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए भी उच्च स्तर पर संघर्ष करेगी।
गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. ऊदल सिंह व संचालन हरिकिशन लोधी व विष्णु मुखिया ने किया।
बैठक में विष्णु मुखिया, जसवन्त सिंह, सतेन्द्र लोधी, भीमसैन, शिव बघेल, सुन्दर लोधी, योगेश, मुकेश, बबलू, मांगेलाल, चौबसिंह, चौ. योगेन्द्र सिंह, दुष्यन्त लोधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
