एथलेटिक चैम्पियनषिप में विदिषा के खिलाड़ियों ने जीते इनाम

30-01-15 P-1विदिषा – सी.आई.एस.एफ. खेल ग्राउंड भेल भोपाल में 17 वीं राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनषिप 2015 का आयोजन किया गया, जिसमें विदिषा के लगभग 25 खिलाड़ियों ने मास्टर्स एथलेटिक क्लब जिला विदिषा के अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रोफेसर गिरीष कुमार सक्सेना एवं सचिव चरनजीत वेद के नेतृत्व में भाग लिया। इस स्पर्धा में श्रीमती कल्पना निगम ने 5000 मीटर पैदल चाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संतोष सक्सेना ने 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, बी.आर.राय ने डिस्कस थ्रो में द्वितीय स्थान, आर.एस. सिसोदिया ने 5000 मीटर पैदल चाल में प्रथम स्थान, चरनजीत वेद ने डिस्कस थ्रो में प्रथम एवं सॉट पुट में द्वितीय स्थान, प्रो. संजीव पारासर ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम, दिनेष माहेष्वरी ने जेवलिन थ्रो में द्वितीय एवं 100 मी. दौड़ में द्वितीय स्थान, एचएन सोनी ने 5000 मीटर पैदल चाल में प्रथम एवं सॉट पुट में तृतीय स्थान, डॉ. पी.सी. जैन ने जेवलिन थ्रो में तृतीय एवं 100, 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान, प्रोफेसर इंजीनियर गिरीष कुमार सक्सेना ने 1500 मीटर दौड़ में प्रथम 5000 मीटर पैदल चाल में प्रथम जेवलिन थ्रो (भाला फिकाई) में प्रथम एवं सॉट पुट (गोला फिकाई) में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इनके अतिरिक्त सी.के. जैन, ओवेद उल्ला, एससी दोहरे, राजेन्द्र गौड़, माथुर, अविनाष निगम आदि ने भी विभिन्न ईवेन्टस में भाग लेकर विदिषा का नाम रोषन किया। अंत में मुख्य अतिथि एवं सचिव म.प्र. मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएषन द्वारा बुजुर्ग खिलाड़ी आरएस सिसोदिया, बीआर राय का शील्ड एवं शाल उड़ाकर फूल मालाओं से सम्मान किया गया। इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रोफेसर गिरीष कुमार सक्सेना का भी एसोसिएषन द्वारा ट्राफी एवं शाल से सम्मान किया गया। विदित हो पूर्व में प्रोफेसर गिरीष कुमार सक्सेना ने जिरानाकॉर्न स्टेडियम हथाई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय 17 वीं थाईलैण्ड मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनषिप में 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में भाग ले चुके हैं। इसके अतिरिक्त सात बार राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनषिप में एवं आठ बार राज्य स्तरीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनषिप में भाग लेकर विदिषा का नाम रोषन किया। पूर्व में चरनजीत वेद के अलावा उपर्युक्त खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी 4-5 बार राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनषिप में भाग ले चुके हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी मार्च-अपै्रल 2015 में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनषिप में भाग ले सकेंगे। विदिषा के उपरोक्त खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर शुभचिंतकों म.प्र. मास्टर्स एथलेटिक संघ के अध्यक्ष, सचिव प्रेम सिंह भदौरिया, श्री तारे, अरविन्द द्विवेदी, डॉ. पीयुष सक्सेना, डॉ. पाण्डेय, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. राजपूत, हस्सू भाई, डॉ. सिंघई, डॉ. नीरज निगम, यषपाल रघुवंषी, अजीत सरन, दौलत परिहार, अजीत पाटिल, सुरेन्द्र जादौन, हेमन्त राय, कमल सिंह पहलवान आदि ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

प्रांतीय श्री पण्डित महासभा का वार्षिक महाधिवेषन 1 को
विदिषा – मध्यप्रदेष प्रांतीय श्री पण्डित महासभा का 52 वां वार्षिक महाधिवेषन स्थानीय श्री रामलीला परिसर में रविवार 1 फरवरी को दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया है। महाधिवेषन के संयोजक धर्माधिकारी पं. गिरधर गोविन्द प्रसाद शास्त्री ने बताया कि महाधिवेषन में भावी वर्ष के विवादास्पद व्रतों-उत्सवों के संबंध में शास्त्र सम्मत निर्णय लिए जाने के साथ विभिन्न धार्मिक-आध्यात्मिक समस्याओं पर भी विचार-विमर्ष किया जाएगा। अधिवेषन के पूर्व दोपहर 12 बजे स्थल पर ही भोजन-प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि इस मध्यप्रदेष प्रांतीय श्री पण्डित महासभा के संस्थापक पूज्यपाद धर्म दिवाकर वरिष्ठ धर्माधिकारी दिवंगत पं. गोविन्द प्रसाद चतुर्वेदी शास्त्री रहे हैं। वे अखिल भारतवर्षीय धर्मसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री तथा पण्डित षिरोमणि विद्या भूषण राष्ट्र गौरव से भी गौरवान्वित थे। ऐसी दिव्य विभूति द्वारा स्थापित इस संगठन का समूचे प्रदेष में सर्वोच्च स्थान है।
PANKAJ SHARMA

error: Content is protected !!