कई हिंदी फिल्मो में अपनी सुरीली आवाज़ से दर्शको के दिलो में राज करनेवाले सिंगर जावेद अली ने हिंदी फिल्म ”केयर ऑफ़ लव ‘ का गाना रिकॉर्ड किया.मुंबई के अँधेरी स्तिथ एम्पायर स्टूडियो में इस फिल्म का गाना रिकॉर्ड किया गया .सिंगर जावेद अली ने फिल्म के गाने को बड़े ही खूबसूरती से गाया और इस फिल्म के गाने के बारे में जावेद ने बताया की ”केयर ऑफ़ लव’ इस फिल्म से आपको पता चल सकता है की फिल्म रोमांटिक होगी और आज मैंने जो गाना रिकॉर्ड किया है वह भी बहुत रोमांटिक गाना है जो दर्शको को बेहद पसंद आएगा.”
युवराज फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बनी इस फिल्म को ऐ .आर .रहमानी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है वही इस फिल्म को शैलेन्द्र बहादुर सिंह प्रोडूस कर रहे है.फिल्म का लेखन और निर्देशक अब्दुल रहमान क़ाज़ी है जिन्होंने एक बहुत अच्छी कहानी को फिल्म के जरिये दर्शको के सामने लाने जा रहे है जो दर्शको को बेहद पसंद आएगी.फिल्म में गीतकार किशन पल्लवी ,मुन्ना मिश्रा ,आशिक सिन्हा गौतम अब्दुल रहमानी क़ाज़ी,ने दिया है वही फिल्म में संगीत शत्रुघ्न गद्दावाला और नयन मणि बर्मन द्वारा दिया गया है.फिल्म में कलाकारों में मनू कृष्णा ,आरसी सूर्यवंशगि,कमल सुरभ ,मौसमी मालिक,राम अवाना ,मुश्कान राज सिंह ,नन्द कुमार और अन्य कई शामिल है.
SANJAY BHUSHAN PATIYALA
HUNGAMA MEDIA GROUP
(PR AGENCY)
Mob.: +91– 9320886866/ 9386523362
Email: hungamamediagroup0@gmail.com
Website: patliputranews.com