‘पूर्वोत्तर के आप्रवासी’ कहने पर विवाद

bjp vभाजपा के विज़न डॉक्यूमेंट में पूर्वोत्तर भारत के लोगों को ‘आप्रवासी’ (इमीग्रेंट) बताने पर विवाद हो गया है.
विज़न डाक्यूमेंट में पेज 14 पर एक उप शीर्षक है, “पूर्वोत्तर के आप्रवासियों को सुरक्षा देना.”
भाजपा ने मंगलवार को दिल्ली के लिए विज़न डॉक्यूमेंट जारी किया.
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन ने इस पर कहा, “इमीग्रेंट शब्द का प्रयोग अनदेखी और टाइपिंग की ग़लती के कारण हुआ है. उसकी जगह माइग्रेंट शब्द होना चाहिए.”
हालाँकि इस उप शीर्षक के अंतर्गत लिखे गए वाक्य में ‘माइग्रेंट’ शब्द का ही इस्तेमाल हुआ है.

ग़लती मानी
भाजपा का झंडा, पुलिसवाला
गृह राज्यमंत्री किरन रिजीजू ने विज़न डॉक्यूमेंट में इमीग्रेंट शब्द के प्रयोग पर कहा कि ये टाइपिंग या प्रिटिंग की गलती है या किसी लिपिक से भूल से ऐसा हुआ है.
उन्होंने कहा कि इस ग़लती को दुरुस्त किया जाएगा.
कांग्रेस नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजय माकन ने कहा, “पूर्वोत्तर के लोग भारत के नागरिक हैं, न कि आप्रवासी. भाजपा को माफ़ी मांगनी चाहिए.”

error: Content is protected !!