‘पंडित जी बताई ना बियाह कब होई २’ का ट्रेलर लांच पटना में

10470195_787694601279370_951627631205767388_nसुपरस्टार रवि किशन की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘पंडित जी बताई ना बियाह कब होई २’ का ट्रेलर लांच लखनऊ के बाद पटना में भी बड़े ही धूम धाम से किया गया .इस अवसर पर फिल्म के मुख्य अभिनेता सुपरस्टार रवि किशन ,फिल्म की हीरोइन शिंजिनी और अनारा गुप्ता मौजूद थे..पटना में अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉच के मौके पर रवि किशन ने बताया की ” अब फिल्म जगत को नयी उचाई पर ले जाने का समय आ गया है जिस तरह यूपी में फिल्म सिटी बनने जा रही है उसी तरह अगर सरकार चाहे तो हम पटना में भी फिल्म सिटी का निर्माण कर सकते है इसके लिए मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूँ की इस बारे में भी ध्यान दीजिये .मेरी यह फिल्म अब तक की सभी भोजपुरी फिल्मो से काफी अलग है .इस फिल्म में मैंने नए प्रतिभावो को मौका दिया है .फिल्म के गीतकार ,संगीतकार ,लेखक और निर्देशक सभी नए है जिन्हे इस फिल्म में मौका दिया गया है.आज फिल्म के ट्रेलर लांच पर जिन्होंने भी ट्रेलर देखा उन सभी ने बहुत पसंद किया है और मुझे पूरी उम्मीद है की जिस तरह लोगो ने मेरी फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया है उसी तरह मेरी फिल्म को भी पसंद करेंगे .”
इस फिल्म में कुल ११ गाने है जिसमे संगीत दानिश अली द्वारा दिया गया है है.फिल्म में सभी गाने काफी अच्छे है जिसमे अपनी सुरीली आवाज़ से गानो को सजाया है उदित नारायण,जावेद अली,भरत शर्मा,आलोक कुमार,खुसबू जैन,वरिंदर भट्ट,मोहन राठोड और शालिनी दुबे ने जिनके द्वारा गाये इस फिल्म के गानो को दर्शक बेहद पसंद करेंगे . फिल्म होली पर प्रदर्शित होने जा रही है .फिल्म की हीरोइन शिंजिनी कुलकर्णी है जो इस फिल्म से अपने फ़िल्मी करिअर की शुरुवात कर रही है .

SANJAY BHUSHAN PATIYALA

HUNGAMA MEDIA GROUP
(PR AGENCY)
Mob.: +91– 9320886866/ 9386523362
Email: hungamamediagroup0@gmail.com
Website: patliputranews.com

error: Content is protected !!