ब्रिटिश हुकूमत की तरह बर्ताव कर रही है मोदी सरकार: अन्ना हजारे

Anna-hazare 450नई दिल्ली / समाजसेवी अन्ना हजारे ने अपने ब्लॉग में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उसे किसान विरोधी बताया है। अन्ना के अनुसार, मोदी सरकार ब्रिटिश हुकूमत की तरह बर्ताव कर रही है। मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए भूमि अधिग्रहण कानून के प्रावधानों को अन्ना हजारे ने किसानों के खिलाफ बताते हुए मोदी सरकार को किसान विरोधी करार दिया है। अन्ना ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि इस कानून का मकसद कृषि योग्य भूमि को उद्योगपतियों के हवाले करना है।
अन्ना ने सवाल उठाया कि भूमि अधिग्रहण कानून से किसका भला होने वाला है? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने ग्राम सभा के अधिकारों को कम करके लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है। उन्होंने इस कानून में नए प्रवाधानों के शामिल करने को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि इस कानून से किसका लाभ होने वाला है।
अन्ना ने कहा है कि सरकार ने ग्राम सभा के अधिकारों को कम करके लोकतंत्र पर अंकुश लगाने का काम किया है। उन्होंने आशंका जताई है कि इस नए कानून से किसानों में खुदकुशी के मामले बढेंगे। मोदी सरकार विकास के नाम पर किसानों को धोखा दे रही है।

error: Content is protected !!