दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 14 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति की झलक भी दिखाई देगी! केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में जहां ‘पूरी दिल्ली’ को न्योता दिया गया है, वहीं खबर है कि पार्टी कांग्रेस के किसी नेता को नहीं बुलाएगी। इस बीच समाजसेवी अन्ना हजारे ने केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में आने से इनकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत किसी कांग्रेसी नेता को न्योता नहीं दिया है।
खास बात यह है कि केजरीवाल ने शपथ ग्रहण के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को न्योता दिया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली में बीजेपी की सीएम कैंडिडेट रहीं किरन बेदी को भी न्योता दे सकती है।