भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा अंजलि श्रीवास्तव कीआनेवाली फिल्म ‘केहु त दिल में बा ‘ की शूटिंग बिहार में पूरी हो चुकी है.इस फिल्म में अंजलि मुख्य भूमिका निभा रही है और साथ ही साथउनका किरदार काफी अच्छा है .इस फिल्म में अंजलि के साथ आदित्यकश्यप ,गोपाल राय ,प्रेम दुबे ,राजा और मोना सिंह सहित अन्य कईकलाकार है और सभी ने बहुत ही अच्छे से अपने किरदार को निभाया हैजिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे . प्रेरणा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन जयपाल नेकिया है वही निर्माता रामपाल अर्जुन है .फिल्म में सभी गाने काफीकर्णप्रिय है जिसमे अपना संगीत अमन श्लोक ने दिया है.फिल्म पूरी तरहसे दर्शको के मनोरंजन के लिए बनाई गयी है जिसमे एक्शन ,रोमांस,इमोशनल सब होगा,और बहुत जल्द यह फिल्म दर्शको के लिए प्रदर्शितकी जाएगी.
SANJAY BHUSHAN PATIYALA