ब्रज भूषण को निर्माता केवल कृष्ण ने अनुबद्धित किया

10482248_434915459998795_6937643356434376193_oजाने-माने निर्माता केवल कृष्ण जिन्होंने राजाजी ,और लतीफ़ जैसी सुपरहिट फिल्मे दर्शको को दी है अब बहुत जल्द अपनी दो नयी फिल्मो को लेकर आ रहे है .केवल कृष्ण की दो फिल्मों में से एक का नाम है ‘बदला ‘ जिसके लिए जाने-माने निर्देशक ब्रज भूषण को अनुबंधित कर लिया गया है है .ब्रज भूषण जिन्होंने अब तक कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मो का निर्देशन किया है और उनकी फिल्मो में वे हमेशा कुछ नया और अलग दर्शको के बीच लेकर आते है और अब उनकी आनेवाली इस फिल्म के लिए भी उन्होंने अभी से काम शुरू कर दिया है .
‘बदला ‘ इस फिल्म के सभी गानो की रिकॉर्डिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म के सभी कलाकारों का चयन भी किया जा चूका है और अप्रैल से इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी . इस फिल्म के सह-निर्माता आदित्य नारायण सिंह है.निर्माता केवल कृष्ण की फिल्म का निर्देशन करने जा रहे ब्रज भूषण काफी उत्त्साहित है और उन्होंने बताया ” केवल जी के साथ काम करना मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है ,केवल जी बहुत ही अच्छे निर्माता तो है ही उसके साथ -साथ वे एक अच्छे इंसान भी है और मुझे पूरी उम्मीद है की इस फिल्म को हम बहुत ही अच्छी तरह से फिल्माएंगे और दर्शको को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी .”

SANJAY BHUSHAN PATIYALA

error: Content is protected !!