खजुराहो नृत्य समारोह में हुई षानदार प्रस्तुति

0102छतरपुर /जिले की पर्यटन नगरी खजुराहो में वर्ष 1975 से लगातार खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इन दिनों आयोजित हो रहे 41 वें खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन लगातार छः दिनों से जारी है। इस नृत्य समारोह का आयोजन खजुराहो में पष्चिम मंदिर समूह के पास स्थित प्रांगण में किया जा रहा है। समारोह के छठवें दिन की संध्या पर 3 प्रस्तुतियां हुयीं। इनमें जय किषोर एवं पद्यवानी मोसलिकंटी द्वारा कुचिपुड़ी युगल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सोनाली महापात्र द्वारा ओडिसी नृत्य की षानदार प्रस्तुति दी गई। अंत में टिकेन सिंह व प्रोग्रेसिव आर्ट लेबोरेटरी द्वारा मणिपुरी समूह नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। मुक्ताकाषी मंच पर प्रस्तुत की गईं उक्त सभी प्रस्तुतियों का दर्षकों ने भरपूर लुत्फ उठाया, साथ ही दर्षकों ने कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
समारोह में आंध्र प्रदेष की प्रदर्षनकारी कलाओं की कला यात्रा-नेपथ्य, ललित कलाओं का मेला- आर्ट मार्ट, देषज कला परंपरा का मेला-हुनर भी आयोजित किया जा रहा है। समारोह में कलाकार और कलाविदों का संवाद-कलावार्ता भी खास आकर्षण का केंद्र है। आर्ट-मार्ट की प्रदर्षनी को दर्षकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। इसमें कलाकारों द्वारा चित्रकारी की विभिन्न कलाओं का प्रदर्षन किया गया है। कुछ कलाकार मौके पर ही प्रदर्षनी में लोगों के स्केच तैयार कर रहे हैं। इंडियन ऑयल द्वारा लगायी गई प्रदर्षनी में कलाकारों द्वारा दर्षकों को निःषुल्क फोटो ग्राफ््स तैयार कर दिये जा रहे हैं। स्थानीय कलाकारों द्वारा मिट्टी से तैयार की गई कलाकृतियों का प्रदर्षनी में विक्रय किया जा रहा है। समारोह के दौरान विभिन्न कलाओं के प्रदर्षन से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। समारोह में अलंकरण एवं जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्षनी भी लगायी गयी है।
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन 20 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रतिदिन षाम 7 बजे से किया जा रहा है। इस समारोह का आयोजन म0प्र0 षासन के संस्कृति विभाग के अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी और म0प्र0 संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा किया जा रहा है। समारोह के छठवें दिन सीजेएम श्री संजय कष्तवार, पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार, उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी के निदेषक श्री अनिल कुमार, उप निदेषक राहुल रस्तोगी, कार्यक्रम अधिकारी श्री आदेष धूरिया, उप संचालक जनसम्पर्क श्री लक्ष्मण सिंह, तहसीलदार श्री बलवीर रमण, इंडियन ऑयल के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक, देषी-विदेषी पर्यटक व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

10 मार्च तक लागू रहेगी धारा 144
छतरपुर /कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. मसूद अख्तर ने त्रि-पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत षांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के उद्देष्य से गत् 24 दिसम्बर को प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा धारा-144 लागू करने संबंधी संषोधित आदेष जारी किया था। वर्तमान में लागू धारा-144 आगामी 10 मार्च तक लागू मानी जायेगी। इस अवधि में नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध दण्डनीय कार्यवाही की जा सकेगी।

गुमशुदा की तलाश
04छतरपुर /जिले के नौगांव थाने में 18 वर्षीया कु0 सोनम अहिरवार पिता भुमानीदीन अहिरवार निवासी एवं थाना अजनर जनपद महोबा उ0प्र0 की गुमषुदगी का प्रकरण विगत् 5 फरवरी को दर्ज किया गया है। लापता बालिका सोनम की तलाश के बावजूद अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। अतः कोई भी व्यक्ति गुमशुदा के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित नौगांव थाने में अवगत करा सकता है।
संतोष गेंगेले

error: Content is protected !!