रद्द होने लगे मंत्रियों के दौरे

chatarpur-logoछतरपुर। जिले में तेजी से जोर पकड़ रही मेडीकल कॉलेज की मांग ने प्रदेष के मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री तक के माथे पर चिंता की लकीरें उकेर दी हैं । यहां की जनता मंत्रियों से सवाल कर रही है कि आखिर मेडीकल कॉलेज खोलने के लिये शहरों के चयन का मापदण्ड क्या है? पर कोई इसका जवाब देने को तैयार नहीं है। मेडीकल कॉलेज संघर्ष मोर्चा चाहता है कि प्रदेष के मंत्री छतरपुर आयें और वे इस अनसुलझे सवाल का जवाब उनसे मांगें पर छतरपुर आने के लिये मंत्रियों के दौरे तो बनते हैं लेकिन आता कोई नहीं है और दौरे रद्द हो जाते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 15 दिन पहले प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा को जिला पंचायत में आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेने आना था, उनका कार्यक्रम भी आ चुका था पर दौरा रद्द कर दिया गया। खजुराहो नृत्योत्सव को शुभारंभ करने मंत्री नरोत्तम मिश्रा व सुरेन्द्र पटवा को आना था लेकिन दोनों नहीं आये और इतिहास में पहली बार किसी विधायक को खजुराहो नृत्योत्सव का शुभारंभ करना पड़ा। गुरूवार को प्रदेष के मुखिया षिवराज सिंह चौहान छतरपुर आने वाले थे, हालांकि उनका अधिकृत दौरा नहीं आया था लेकिन प्रषासन ने उनके आने की पूरी तैयारियां कर ली थीं। इधर मेडीकल कॉलेज संघर्ष मोर्चा भी तगड़ी तैयारी में था और दिन भर हजारों लोग मुख्यमंत्री के आने की राह ताकते रहे लेकिन वे नहीं आये। बार बार मंत्रियों के दौरे रद्द होने से यह साबित हो रहा है कि कोई भी मंत्री मेडीकल कॉलेज संघर्ष मोर्चा का सामना करने को तैयार नहीं हैं।
संतोष गेंगेले

error: Content is protected !!