स्नेहदात्री प्राइवेट लिमिटेड और एन.एस.आय प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ”माटी में बसेला प्राण ‘में भोजपुरी फिल्मो के हीरो सुदीप पाण्डेय अपने एक्शन भरे अंदाज में नजर आएँगे .इस फिल्म की शूटिंग १४ मार्च से शुरू की जाएगी और मुंबई,राजगीर ,पटना और नेपाल के सुन्दर लोकेशनों पर फिल्म शूट की जाएगी.इस फिल्म का निर्देशन अरविन्द रंजन दास करने जा रहे है ,वही फिल्म की कहानी शांडिल ईशान के द्वारा दी गई है.
यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसमे सुदीप के साथ आर्यन वैदय,शांडिल ईशान,अमित कुमार,मोहिनी घोष,कल्पना शाह,आनंद मोहन,मन्टुलाल,यशवंत कुमार,रंजीत कुमार,सतीश साहनी,जैसे अन्य कई कलाकार है.फिल्म में सभी गन्ने काफी अच्छे है जिसे दर्शको के मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है और जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे.
SANJAY BHUSHAN PATIYALA