BJP पत्रिका ‘चरैवेति’ ने अन्ना हजारे को विदेशी एजेंट बताया

Anna-hazare 450मध्य प्रदेश की भाजपा यूनिट की पत्रिका ‘चरैवेति’ में एक लेख के जरिए अन्ना हजारे की विदेशी एजैंट बताकर आलोचना की गई है.
समाजसेवी अन्ना हजारे की बेदाग छवि खतरे में पड़ गई है. जो अन्ना हजारे कभी गांधी के प्रतीक हुआ करते थे, वह अब भारतीय जनता पार्टी के लिए विदेशी एजैंट बन गए हैं जो विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं.
मध्य प्रदेश की भाजपा यूनिट की पत्रिका ‘चरैवेति’ में एक लेख के जरिए अन्ना हजारे की विदेशी एजैंट बताकर आलोचना की गई है. पत्रिका का यह लेख पढ़कर बीजेपी के नेताओं ने भी इसका समर्थन किया है.
इस लेख का बचाव करते हुए राज्य भाजपा के नेता हितेश वाजपेयी ने कहा कि विदेशी चंदों से चलने वाली ताकतों ने अन्ना का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. सारा देश इस बात को जानता है, इसमें कुछ गलत नहीं है. लेख कहता है कि अन्ना हजारे देश के ऐसे एन.जी.ओ. समूहों के मुखौटे हैं, जो विदेशी चंदे से देश की विकास योजनाओं में बाधा डालने के लिए जाने जाते हैं.
वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अन्ना पर छपे इस लेख का विरोध किया है. कांग्रेस ने अन्ना पर लिखे इस लेख को शर्मनाक बताते हुए मांग की है कि मोदी को देशभर के सामने अन्ना से माफी मांगनी चाहिए.

error: Content is protected !!