लखवी की रिहाई पर भारत का प्रतिरोध

lakhviनई दिल्ली / भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी जकीउर रहमान लखवी की रिहाई पर पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध जताया और कहा कि नकारात्मक घटनाक्रम से यह अवधारणा मजबूत हुई है कि पाक की आतंकवादियों से निपटने की दोहरी नीति है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के विदेश सचिव के समक्ष मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपी की रिहाई पर हमारी कड़ी चिंता जताई है। उन्होंने कहा, उन्होंने इस बात को रेखांकित किया है कि इससे यह अवधारणा मजबूत हुई है कि पाकिस्तान की आतंकवादियों से निपटने की दोहरी नीति है और जिन्होंने हमले किए या जो भारत के प्रति खतरा हैं उसने अलग तरीके से निपटा जा रहा है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह द्विपक्षीय संबंधों में अभी तक का सर्वाधिक नकारात्मक घटनाक्रम है।

error: Content is protected !!