डा0 भीमराव अम्वेडकर जयन्ती पर दलित बस्तिओं में हुआ मिष्ठान वितरण

IMG_20150414_115334छतरपुर – गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय समिति ने कस्बा नौगॉव के वार्ड नं0 17 एवं 19 में रहने वाले बरिष्ठ दलित अधिबक्ता श्री पूरन लाल जी करोसिया, सेवा निवृत अध्यापक श्री गोविन्द दास जी जाटव को स्वागत व सम्मान के बाद दलित बस्ती में मिष्ठान वितरण कराया । इस आयोजन में प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले, कोषाध्यक्ष के के रिछारिया नगर सचिव श्री लक्ष्मी प्रकाष बबेले, ब्लाक अध्यक्ष श्री नन्हे राजा बुन्देला, भाजपा डा0 मुष्ताक अन्सारी ,अनिल अहिरवार नेता श्री हरप्रसाद जाटव, कल्लू नेता, मिठ्ठू लाल अहिरवार, कल्लू मास्टर, विकाष जाटव, अजय जाटव बैजनाथ जाटव गोपाल जाटव, सहित मोहल्ला के अनेक लोगों के साथ बच्चों ने बाबा साहब की जयन्ती धूम धाम से मनाई तथा प्रेस क्लब की ओर से युवा पत्रकार श्री कमलेष जाटव ने मिष्ठान वितरण किया । इस अवसर पर बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले ने डा0 भीम राव अम्वेडकर जी की जयन्ती के बारे में कहा कि उनका जन्म एक महार जाति दलित परिवार में 14 अप्रेल 1891 को भीमा बाई की चौदहवीं संतान के रूप में इन्दौर के पास महू में हुआ था उनके पिता का नाम श्री राम जीराव था । उनकी षिक्षा का भार बड़ौदा के महाराज गायकवाड़ जी ने उठाया उन्हे संविधान सभा के अध्यक्ष पद तक पहुॅचने में पूरी मदद की । आज आवष्यकता है ऐसे महापुरूषों की जीवन का अध्ययन कर अपने जीवन में अपनाने की ।

डा0 भीमराव अम्वेडकर जयन्ती पर एक षिक्षक एवं एक अधिबक्ता के सम्मान होने पर श्री गोविन्द दास जी जाटन ने कहा कि गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब नौगॉव का नही प्रदेष का गोरव स्थापित कर रहा है । प्रेस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि राजनैतिक नेता चुनाव के समय दलितों को याद करते है उसके वाद उन्हे नकार दिया जाता है ,। षिक्षक श्री गोविन्द दास जाटव ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारे छात्र रहे श्री संतोष गंगेले ने सामाजिक समरसता के लिए अपनी योग्यता व षिक्षा का दान किया है । ऐसे महान छात्र ने नगर के नाम को रोषन किया है । नौगॉव नगर के अधिबक्ता एवं समाजसेवी श्री पूरन लाल करोरिया ने कहा कि मुझे याद है कि संतोष गंगेले लगभग 35 सालों से नगर व जिला में कुछ न कुछ समाज के लिए सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवी व्यक्ति है ऐसे समाजसेवी का मध्य प्रदेष सरकार एवं भारत सरकार को सम्मान करना चाहिए ।
गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के सचिव श्री कमलेष जाटव ने कहा कि हमारा संगठन षिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, समरसता एवं समाज को लेकर प्रदेष में कार्य कर रहा है आने वाले समय में संगठन समाज की दिषा बनेगा ।

error: Content is protected !!