विपदा के समय कांग्रेस किसानों के साथ

congress logoविदिषाः एक तरफ ओला एवं वेमौसम बरसात व फसल को उच्च दाम एवं तुलाई केन्द्र पर अव्यवस्थाओं से परेषान किसान आत्महत्या के लिए बाध्य हो रहें हैं एवं प्रदेष भाजपा सरकार नीरो की तरह चैन की वंषी बजा रही है।
उक्त आरोप प्रदेष कांग्रेस के नेताओं ने नटेरन तहसील के ग्राम कस्बाखेडी पहुॅचकर मृतक किसान अमानसिंह केवट के परिवार को संवेदना व्यक्त करते हुये कही। प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती आभा सिंह, प्रदेष कांग्रेस सचिव जोधाराम गुर्जर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मेहताबसिंह यादव, प्रदेष कांग्रेस सचिव शषांक भार्गव ने संयुक्त रूप से आरोप लगाते हुये कहा कि म.प्र. के मुख्यमंत्री को किसानों की चिंता सिर्फ अपने भाषणों में ही आती है। प्रदेष के किसान वेमौसम बरसात व ओलावृष्टि एवं तुलाई केन्द्रों पर अव्यवस्थाओं एवं हफ्ते-हफ्ते भर तुलाई केन्द्रों पर रात जगा करने के पश्चात् भी अपनी फसल तुलाने में असफल रहें किसान मौत को गले लगाने मजबूर हो रहे हैं एवं तुलाई केन्द्रों पर भाजपा नेताओं के इषारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के परिचितों के समस्त नियमों को षिथिल करके तुलाई हो रही है, वही गरीब किसान तुलाई न होने के कारण अपने परिवार की बेटियों की शादी न हो पाने की चिंता को लेकर मौत को गले लगा रहें है। वहीं तुलाई केन्द्र अव्यवस्थाओं का प्रतीक बना हुआ है। वहां पर अन्नदाताओं को न पानी उपलब्ध है न छांया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा जो 150 रू प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाता था वह भी भाजपा सरकार ने बंद कर दिया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार पंूजीपतियों और उद्योगपतियों की सरकार है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने ग्राम कस्बाखेडी पहुंचकर मृतक परिवार के किसान को 5000/- आर्थिक सहायता राषि प्रदान की एवं मुख्यमंत्री प्रदान की एवं मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने एवं आर्थिक राषि की मांग की। इसके उपरांत प्रदेष कांग्रेस के नेतागण ग्राम रावन स्थित तुलाई केन्द्र पहंुचकर उसका निरीक्षण किया एवं किसानों से चर्चा की।
इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती आभा सिंह, प्रदेष कांग्रेस सचिव द्वय जोधाराम गुर्जर, शषांक भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मेहताब सिंह यादव, जिला कांग्रेस सचिव रवि साहू, पूर्व जनपद सदस्य रमेष तिवारी, दीपक शर्मा, राजेष यादव, अनुज यादव, यषपाल रघुवंषी सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे। इसके उपरांत विदिषा कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया एवं समस्त तुलाई केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थायें करने की मांग की और साथ ही चेतावनी दी की अगर आगामी समय में अन्नदाता पर कोई संकट आया तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती आभा सिंह, प्रदेष कांग्रेस सचिव द्वय जोधाराम गुर्जर, शषांक भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मेहताब सिंह यादव, जिला कांग्रेस सचिव रवि साहू, पूर्व जनपद सदस्य रमेष तिवारी, दीपक शर्मा, सुषील शर्मा, अजय कटारे, अभिनाष पचौरी सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित थे।
जोधाराम गुर्जर
सचिव
म.प्र. कांग्रेस कमेटी

शषांक भार्गव
सचिव
म.प्र. कांग्रेस कमेटी

श्रीमती आभा सिंह
उपाध्यक्ष
म.प्र. कांग्रेस कमेटी

डॉ.मेहताबसिंह
अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी

error: Content is protected !!