आदित्य ठाकरे के जन्मदिन पर मरीजो को फल वितरण

a1a2a3षिवसेना जिला कार्यालय सरोजनी नगर, में युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया और मिठाइॅया भी बाटी गयी, और सभा को सम्बोधित करते हुऐ सूर्यभान विष्वकर्मा ने कहॉं कि अगामी आने वाले पंचायत चुनावों में युवाओं का एक बड़ा योगदान रहेगा, क्योकि समाज को युवा सोच चाहिये। युवाओं का वेग सभालने वाला कोई नही है। युवा स्वतंत्र विचारधारा नई सोच रखने वाला है। षिवसेना युवाओं को संगठन से जोड़ षिवसेना को लखनऊ में और धार देगा। सभा समापन के बाद षिवसैनिको ने सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर पहॅुचकर मरीजों को फल भी वितरण किया गया और जो सामुदायिक केन्द्रो मे कमी है उसके लिये षिवसैनिक शीध्र ही सी0एम0ओं से मिल व्यवस्था ठीक करने की बात करेंगे।
इस अवसर पर – जिला मीडिया प्रभारी सन्तोष सिंह , ब्लाक प्रमुख सरोजनी नगर हेमन्त कुमार वर्मा, अवधेष सिंह , हिमांषु, कपिल वर्मा, राहुल वर्मा, नवीन कुमार, ब्रजमोहन, आदि दर्जनो षिवसैनिक उपास्थित रहे।
सन्तोष सिंह
जिला मीडिया प्रभारी
षिवसेना लखनऊ
मो0 9696639696

error: Content is protected !!